फेसबुक में हुई दोस्ती ,छत्तीसगढ़ से युवती पहुंची बहादुरगंज ,शादी करने का झांसा देकर सगे भाईयों ने युवती के साथ किया दुष्कर्म

SHARE:

छत्तीसगढ़ निवासी पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पहुंची एसपी के पास

फेसबुक के ज़रिए हुई थी दोस्ती

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फेसबुक के जरिये छत्तीसगढ़ निवासी नाबालिग लड़की के साथ दोस्ती करने के बाद उसे प्रेमजाल में फांसकर और शादी करने का झांसा देकर हरिनगर बहादुरगंज निवासी युवक उसे अपने घर ले आया। जहां युवक और उसके भाई ने जबरण पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से फरार होकर पीड़िता शनिवार को न्याय की गुहार लगाने एसपी इनामुल हक मैगनू के समक्ष जा पहुंची। एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।






वहीं पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती पांच माह पूर्व हरिनगर बहादुरगंज निवासी आरिज इकबाल पिता मुंतजिर आलम के साथ हुई थी। कुछ दिनों के बाद आरिज उससे मिलने छत्तीसगढ़ जा पहुंचा। जहां उसने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बहला फुसलाकर अपने घर ले आया। लेकिन बहादुरगंज पहुंचने के बाद आरिज के पिता ने अपने बड़े बेटे दानिश इकबाल के साथ पीड़िता की शादी करने की बात कही।

जबकि दानिश ने भी शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद दोनों भाई पीड़िता के साथ अपनी हवस की भूख मिटाने लगे। पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। लेकिन शनिवार को पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से फरार हो कर किशनगंज पहुंच गई और न्याय की गुहार लगाने एसपी के समक्ष जा पहुंची।











नोट:तस्वीर सांकेतिक है और इंटरनेट से प्राप्त किया गया है

सबसे ज्यादा पड़ गई