गया में होने वाले राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कैमूर की टीम रवाना

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में गया में राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कैमूर की टीम रवाना हो चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश ने बताया की कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक अंडर -17 का आयोजन 2 मार्च से 11 मार्च तक गया में हो रहा है।






प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कैमूर की 17 सदस्य टीम रवाना की गई है। क्रिकेट टीम में 16 सदस्य एवं टीम प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम भेजी गई है। क्रिकेट अंडर 17 का पहला मैच टाई सीट के अनुसार 4 मार्च को कैमूर की टीम खेलेगी। इस मौके पर अवधेश कुमार, महावीर कुमार सिंह, मनोज कुमार चौबे, रिंकू अंसारी, महादेव प्रसाद सिंह, मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।






सबसे ज्यादा पड़ गई