मौसम खराब के कारण रहमतपाड़ा नहीं पहुंचे असदुद्दीन,मीम के नेताओं ने किया सभा को संबोधित।

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

मौसम खराब रहने के एआईएमआईएम सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी कोचाधामन प्रखंड के रहमतपाड़ा नहीं पहुंच पाए। बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करना था। इसके गैरहाजिरी में एआईआईएमएस के वरिष्ठ नेता मिर्जा सलीम बेग ने कहा कि एआईएमआईएम के सुप्रीमो अकलियत दलित पिछड़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

खासकर के सीमांचल की तरक्की और यहां के अमनपसंद पसमांदा लोगों के उत्थान को लेकर वह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक पार्टी को मुसलमान का वोट नहीं चाहिए और दूसरी पार्टी को मुसलमान का वोट तो चाहिए लेकिन उसे मुसलमान के लिए कुछ नहीं करना है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम आने वाले दिनों में सीमांचल के बदहाली दूर करने और इसके विकास में सहयोग करने का काम करेगा।

सभा को राजद के निवर्तमान विधायक हाजी इजहार असफी के बेटे इम्तियाज असफी ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता ने पांच सालों में बड़ी मशक्कत से कोचाधामन से दलालों का खात्मा किए थे लेकिन दलाली बरकरार रखने के लिए एक नेता ने मेरे पिता हाजी इजहार असफी की टिकट चोरी की।

इसका फैसला जनता करेगी और करारा जवाब देगी।सभा को एआईएमआईएम के उम्मीदवार सरवर आलम ने भी संबोधित किया। इस मौके पर शाहिद आलम, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक आलम,नसीम अहमद समेत कई नेता मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई