अररिया /बिपुल विश्वास
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज जिला पदाधिकारी अररिया अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अररिया अंजनी कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से संभावित कार्यक्रम स्थल फारबिसगंज हवाई फील्ड मैदान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सभी सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।
जिला पदाधिकारी द्वारा इसके अलावा चिकित्सा सुविधा तथा आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों की भी लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज, संबंधित कार्यपालक अभियंता सहित कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															
























