किशनगंज : पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 77.370 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं सुरक्षा/विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक किशनगंज के अनुश्रवण में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में कुर्लिकोट थाना अंतर्गत स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) द्वारा वाहन जांच के दौरान ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर KA06AC2649) को रोककर विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें भूसे के नीचे छिपाकर ले जाए जा रहे 77.370 किलोग्राम गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया।

 मौके से तीन अभियुक्त वेंकतारामू पिता पुतास्वामी, सा० सोमनाहाली, थाना चंद्रायपटना, जिला हसन (कर्नाटक), प्रदीप केवट पिता मोहनिकांत केवट, सा० बम्पर्वतीया पहुँमारी सुबूरी, थाना लालाबाती, जिला सुनीतपुर (असम), तथा कृतिवास सरकार पिता सुबूलचंद्र सरकार, सा० पूर्वकर्समारी, थाना सीतलकुची, जिला कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया गया। बरामद मादक पदार्थ एवं वाहन को जप्त कर कुर्लिकोट थाना में संबंधित धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई