रेतुआ नदी की तेज धार में बह गई चचरी पुल, आवागमन बाधित

SHARE:

संवाददाता : विजय कुमार साह

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित खुरखुरिया घाट पर रेतुआ नदी पर बनी चचरी पुल लगातार हो रही बारिश के कारण नदी के हल्के बढ़े जलस्तर में बह गई। बांस और बल्लों से निर्मित यह अस्थायी पुल वर्षों से स्थानीय लोगों के लिए जीवनरेखा थी, लेकिन बारिश के मौसमी बहाव ने इसे फिर से छीन लिया है। जानकारी के अनुसार, यह चचरी पुल हाल ही में लाखों रुपये की लागत से तैयार की गई थी, ताकि आसपास के गांवों के लोग आसानी से प्रखंड मुख्यालय और अन्य बाजारों तक पहुंच सकें।

लेकिन नदी में अचानक पानी बढ़ने से पुल कुछ ही मिनटों में तेज धार में बह गई। जदयू पंचायत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद मंडल ने बताया कि “बारिश के पानी ने एक बार फिर ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लाखों रुपये की लागत से बनी पुलिया देखते ही देखते नदी में समा गई।

अब लोगों को अतिरिक्त चक्कर लगाकर आने-जाने की मजबूरी झेलनी पड़ेगी। पुल बह जाने के कारण अब न सिर्फ हवाकोल पंचायत, बल्कि आधा दर्जन प्रखंडों के बीच संपर्क बाधित हो गया है।

बताया जा रहा है कि दर्जनों पंचायतों के लोगों को अब घंटों का सफर तय करना पड़ेगा, जो पहले कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता था। ग्रामीणों को अब रेतुआ नदी पार करने के लिए नाव या वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


गौरतलब हो कि मोंथा चक्रवात की वजह से जिले में लगातार बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई