कहीं रंगोली तो कहीं नारों की गूंज, जीविका दीदियाँ मतदाताओं को कर रहीं जागरूक
जीविका दीदियाँ, लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में अपनी सकारात्मक भागेदारी सुनिश्चित कर रही हैं. अपनी प्रेरणादायी रचनात्मक कार्यक्रम से, 11 नवंबर को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर, मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं. प्रभातफेरी, जागरूकता रैली, घर – घर जाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर प्रेरित कर रही हैं. जीविका सामुदायिक संगठनों में रंग – बिरंगी रंगोली बनाकर मताधिकार का संदेश दे रही हैं. दीदियाँ अपने हथेलियों पर मेहँदी रचाकर मतदान का संदेश दे रही हैं.
उनके सामूहिक रचनात्मक प्रयास से किशनगंज जिला के मतदाताओं में जागरूकता बढ़ रही है. जीविका दीदियाँ स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल संघ में इकट्ठा होकर अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर शपथ ले रही हैं. गाँव – गली – मुहल्लों में नारा लगाती जीविका दीदियों कि गूंज की सतरंगी छटा, मतदाता जागरूकता अभियान में देखने को मिल रही है. किशनगंज जिला में आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर, जीविका दीदियों का उत्साह – उमंग देखने को मिल रहा है.
जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि सभी सातों प्रखंड के विभिन्न सामुदायिक संगठन में जीविका दीदियाँ, मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा ले रही हैं. पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले पंचायतों में जीविका दीदियाँ, घर – घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं.
जीविका के लगभग इक्कीस हजार स्वयं सहायता समूह में मतदाता जागरूकता अभियान, स्वीप अंतर्गत विभिन्न प्रेरणादायी रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जीविका दीदियों के सामूहिक प्रयास से मतदाताओं को मतदान के महत्व की बातें बताई जा रही हैं.
मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदियों को ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. जीविका दीदियों द्वारा बनाई गई रंगोली, नारों, प्रेरणादायी बातों को वे बड़ी गंभीरता से देख – सुन रहे हैं. शाम को जीविका दीदियाँ अपने सामुदायिक संगठन में इकट्ठा होकर कैंडल मार्च निकाल रही हैं. उनके प्रयास से राष्ट्रीय पर्व चुनाव में भागेदारी को लेकर मतदाताओं में नये ऊर्जा का संचार हो रहा है.
 
				 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															
























