ठाकुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि
“राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज के प्रांगण में बल मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार और कमांडेंट श्री स्वर्ण जीत शर्मा के नेतृत्व में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे साइकिल रैली से हुई, जिसकी शुरुआत वाहिनी मुख्यालय परिसर से की गई। यह रैली जलेबिया मोड़ फोर लाइन रोड व ब्रिज होते हुए पुनः मुख्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य बल कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान जवानों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारे लगाते हुए स्थानीय नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इसके पश्चात् सुबह 10 बजे वाहिनी परिसर में कमांडेंट श्री स्वर्ण जीत शर्मा के नेतृत्व में सभी बल कर्मियों ने “राष्ट्रीय एकता की शपथ” ली। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि “राष्ट्रीय एकता दिवस” भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह दिन हमें विविधता में एकता की भावना को मजबूत करने और देश की अखंडता व एकजुटता को बनाए रखने का संदेश देता है।”
कार्यक्रम में समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं बल के अन्य जवान उपस्थित रहे।
कुल भूषण सिंह




























