किशनगंज :आरपीएफ और रेल पुलिस द्वारा स्टेशन में चलाया गया जागरूकता अभियान,अनजान यात्रियों से सचेत रहने की अपील की गई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /संवाददाता


स्टेशन व ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की घटना व बच्चा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर आरपीएफ और किशनगंज रेल थाना की पुलिस ने रविवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान चलाया । आरपीएफ और रेल पुलिस संयुक्त रूप से यात्रियों को जागरूक करते हुए सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।

विभिन्न ट्रेनों के स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को जागरूक किया गया। यात्रियों से कहा गया कि यात्रा के दौरान अपने बच्चे पर पूरी तरह से निगाह रखें एवं अनजान व्यक्ति को किसी भी हाल में बच्चे को न दें।आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने कहा कि यात्रा के दौरान पूरी से सतर्कता बरतें।अनजान यात्री से किसी प्रकार की खाने पीने की चीजें न लें।किसी से जान पहचान भी न बढ़ाएं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य आजकल ट्रेनों में फेक पते पर टिकट भी आरक्षित करवा लेते हैं।

वहीं सह यात्री से जान पहचान बढ़ाते हुए उनका पूरा ब्यौरा ले लेते है।इसके बाद जैसे ही जान पहचान बढ़ी की किसी प्रकार का नशीला पदार्थ चाय, पेयजल, कोल्ड ड्रिंक आदि में मिलाकर सामान लूटने की फिराक में रहते हैं।उन्होंने कहा कि स्टेशन पर पहुंचने के बाद अपने बच्चों को अकेला न छोड़ें।बच्चों पर पूरी तरह से निगरानी बरतें। प्रभारी रेल थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद भी यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे थे।महिला पुलिस कर्मी महिला यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही थी। माइकिंग के जरिये भी यात्रियों को जागरूक किया गया।अभियान में अवर निरीक्षक आरपीएफ प्रीति कुमारी,अवर निरीक्षक एनके बैरवा, एएसआई आरपीएफ पूनम कुमारी, एन एम माथुर सहित आरपीएफ व रेल पुलिस के अधिकारी व जवान मौजूद थे।

किशनगंज :आरपीएफ और रेल पुलिस द्वारा स्टेशन में चलाया गया जागरूकता अभियान,अनजान यात्रियों से सचेत रहने की अपील की गई