ट्रक और डंपर की आमने सामने की टक्कर में दो की मौत, दो घायल

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

ट्रक और डंपर की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया । मृतक की पहचान मंतोष सहनी (28) और पंकज सहनी (19) के रूप में हुई है। जबकि अन्य दो लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है ।यह घटना खोरीबाड़ी थाना अन्तर्गत चक्करमाड़ी चेक पोस्ट से कुछ दूरी नेशनल हाईवे 327 ई पर हुई है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चक्करमाड़ी चेक पोस्ट से कुछ दूरी पर पत्थर लदा एक ट्रक और डंपर में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई ।

टक्कर में डंपर के चालक व सह चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया । जबकि पत्थर लदा ट्रक का चालक व सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । टक्कर में दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया । इस दौरान हाईवे पर जाम लग गई । वहीं घटना की सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को बरामद किया । जबकि गंभीर रूप से घायलों को तत्काल खोरीबाड़ी हॉस्पिटल भेजा । प्राथमिक उपचार पश्चात इलाज हेतु दोनों को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया । साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से हाईवे से हटाया गया । इसके बाद आवागमन सामान्य किया गया । खोरीबाड़ी थाना पुलिस अग्रिम कार्यवाई करते हुए जांच में जुट गई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई