किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पुलिस के द्वारा सोमवार से एक सप्ताह तक पुलिस सप्ताह मनाया जाएगा जिसमे 21 फरवरी से 27 फरवरी तक जिले के सभी थाना व पुलिस कार्यालय में पुलिस सप्ताह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
एसपी डॉक्टर इनामुलहक मेगनु ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आम लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। इसी उद्देश्य से पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है।
इस दौरान प्रभातफेरी व जागरूकता पर्ची का वितरण किया जाएगा।विद्यालय व गांव में शिक्षण कार्यक्रम नशा मुक्ति को लेकर जीविका के द्वारा नुक्कड़ नाटक , जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जायेगा।जिसमे स्कुली बच्चे भी शामिल होंगे। चित्रकला, क्रिकेट प्रतियोगिता, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विधिक जागरूकता फैलाने।वहीं मेडिकल शिविर में ब्लड डोनेशन कैम्प, ग्रामीण क्षेत्रो में सरकारी की योजनाओं को बताकर जागरूक करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पोठिया थाना, बहादुरगंज थाना, टेढ़ागाछ थाना परिसर में भी कार्यक्रम होंगे।वही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।





























