कैमूर:एसवीपी कॉलेज में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राचार्य डॉ. एसपी शर्मा ने किया ध्वजारोहण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राचार्य डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने ध्वजारोहण किया. झंडोत्तोलन के बाद प्राचार्य के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया की देश मे आज 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है .क्योंकि आज ही के दिन सन् 1950 को हमारे देश का संविधान लागु हुआ। जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं . इसके बाद कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया.

सभी लोग देश भक्ति के इस महा पर्व मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया .बताते चलें कि प्राचार्य शंकर शर्मा के द्वारा कॉलेज के छात्रों को देश प्रेम के प्रति जागरूक किया गया . उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य है इनके उपर देश को आगे ले जाने की जिम्मेवारी है चाहे शिक्षा के क्षेत्र में या फिर राजनीति के क्षेत्र मे देश को शिखर पर पहुंचाने में इनका अहम भूमिका है .

उन्होंने कहा कि जबतक हमारे देश के युवा शिक्षित नही होगे तब तक देश विकसित नही होगा इसलिए शिक्षा के प्रति सभी लोगों को जागरूक होना चाहिए यही हमारे वीर सपूत जिन्होंने देश के लिए अपना जान न्योछावर कर दिया उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. शंकर शर्मा ने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा है की कोरोना काल चल रहा है इस कोरोना मे आप सभी समाजिक दूरी का पालन करे तथा मास्क का प्रयोग हर हाल मे करे एवं सासन व प्रशासन के आदेश का पालन करे. इस मौके पर कालेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।









कैमूर:एसवीपी कॉलेज में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राचार्य डॉ. एसपी शर्मा ने किया ध्वजारोहण