बिहार /डेस्क
जाने माने Youtuber और शिक्षक खान सर के खिलाफ पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 से अधिक लोगों को नामजद बनाया गया है ।वही 500 से अधिक अज्ञात पर मामला दर्ज कराया गया है। खान सर पर छात्रों को उकसाने और तोड़फोड़ कराने का आरोप लगा है।
गौरतलब हो कि RRB-NTPC परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्र लगातार तीन दिनों से उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। गया में छात्रों ने दो बार ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी ।जहानाबाद में भी जमकर उत्पात मचाया। छात्रों का हंगामा और प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है।मालूम हो कि रेल मंत्रालय की ओर से जांच के आदेश दिए गये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने 300 से 400 लोगों अज्ञात षड्यंत्र के तहत नाजायज मजमा लगाकर सड़क मार्ग को बाधित करने दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों को अपमानित करने तोड़फोड़ करने और यातायात और लोक मार्ग को बाधित करने के आरोप में आईपीसी की धारा 147 148 149 151 152 186 187 188 330 332 353 504 506 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफ आई आर में शिक्षक खान, एसके झा, नवीन कुमार, अमरनाथ कुमार, गगन प्रताप, गोपाल वर्मा, तथा बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालक पर मामला दर्ज किया गया है ।
बिहार समेत देश के कई दूसरे हिस्सों में छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद रेल मंत्रालय ने NTPC यानि नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी और RRB के लेवल 1 की परीक्षा पर रोक लगा दिया है। वहीं इससे पूर्व आज खान सर ने मीडिया से बात करते हुए रेलवे द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना की थी साथ ही कहा था यही बात अगर पहले सुनी गई होती तो यह स्थिति नहीं होती ।यही नहीं खान सर ने छात्रों से भी उग्र प्रदर्शन नहीं करने कि अपील की थी और छात्रों के भड़काए जाने के अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताया था ।