गरीब लकड़हारा बन गया रातो रात करोड़पति, रिश्तेदारों को गिफ्ट में दिए 7 महंगे बाइक, जांच में जुटा प्रशासन

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम 

किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा पंचायत के निवासी एक गरीब लकड़हारा रातों रात करोड़पति बन गया ।लकड़हारा के पास इतने सारे पैसे आने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी।बताया जाता है कि लकड़हारा लतीफ और उसके पुत्र उबेदुल को 15 दिन पूर्व करोड़ों रुपये का गुप्त धन मिला।हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम शाहनवाज़ अहमद नियाजी ने मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का  बात कह रहे है।

 पिता पुत्र को इतनी बड़ी धनराशि किसी करोड़पति मंच या फिर ड्रीम इलेवन से प्राप्त नही हुई है.वल्कि ग्रामीणों के मुताबिक पिता पुत्र को गुप्त धन प्राप्त हुआ है जो राज बना हुआ है.हालांकि गुप्तधन की  खबर गांव में आग की तरह फैल गयी है ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है कि इतनी बड़ी रकम लकड़हारा के पास कैसे आया.गुप्तधन प्राप्ति के बाद लकड़हारा के पुत्र उबेदुल भूमिगत हो गया है।गुप्त धन की बात को दबाने के लकड़हारा ने अपने रिश्तेदारों को सात कीमती बाइक भी गिफ्ट में दिया है.पिछले पंद्रह दिनों में लकड़हारा और उसके पुत्र ने एक नया ट्रैक्टर,सात सात बाइक ,कई बीघा जमीन और अपने पक्के का मकान भी निर्माण कर रहा है।






ग्रामीणों ने बताया कि पिता पुत्र को कोरोड़ो रुपये तो हाथ लगी है लॉटरी से लगी या गुप्त धन मिला जो जांच का विषय है.ग्रामीणों ने कहा की उन्होंने सुना है कि उसे लॉटरी में यह राशि मिली है। हालाकि खुल कर कोई कुछ कहना नहीं चाहता ।


वही मामले को लेकर जब किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी से पूछा गया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच करवायी जाएगी कि आखिर इतने बड़ी धनराशि किस श्रोत से हाथ लगी है.एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर इसे इनकम टैक्स विभाग और ईडी से जांच करवायी जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मनीलांड्रिंग का मामला सामने आने पर पर्दे के पीछे छुपे लोगो को भी बेनकाब कर उसपर कार्रवाई की जाएगी।












सबसे ज्यादा पड़ गई