किशनगंज :बहादुरगंज के जुरैल चौक से-भाटाबाड़ी-कुढेली सड़क निर्माण कार्य में नहीं हुआ सुधार,करेंगे आंदोलन  -इमरान आलम 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /प्रतिनिधि

सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर जिला पार्षद प्रतिनिधि ने आंदोलन करने की बात कही है ।प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश पर पिछले 8 जनवरी को T01.PWD सड़क जुरैल चौक से भाटाबाड़ी होते हुए कुढेली तक प्रधानमंत्री सड़क चौड़ीकरण सह मजबूतीकरण निर्माण कार्य की जांच ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-1 किशनगंज के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार व कनीय अभियंता राकेश कुमार ने किया था।

उक्त सड़क के निर्माण कार्य में अनियमित्ता की शिकायत स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश से उनके कार्यालय वेशम में मिलकर किया था। मामले को संज्ञान में लेकर डीएम ने त्वरित कारवाई करते हुए विभागीय कार्यपालक अभियंता को स्थलीय जांच का आदेश दिए थे।जांच में पहुंचे कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने संवेदक को निर्माण कार्य में सुधार लाने का हुकुम दिया, लेकिन संवेदक पर इसका कोई असर नहीं दिखा।शनिवार को फिर से जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम व विभाग के  सहायक अभियंता रामानुजन ने निर्माण कार्य का निरक्षण किया।






लेकिन कार्य में गुणवत्ता नहीं दिखा ।जिसपर उन्होंने कहा कि बिना साफ सफाई के मिट्टी और जंगल के ऊपर ही कालीकरन कार्य किए जा रहे थे, कंपैक्शन भी ठीक से नहीं किया गया था।ऑन द स्पॉट ही जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने विभागीय अभियंता व संवेदक के साइट इंजीनियर को जमकर खरी खोटी सुनाया। श्री आलम ने कहा पीसीसी ढलाई के तीन माह के अंदर ही उखड़ना शुरू हो चुका है, कालीकरण कार्य में भी सर्फेस/बेड को बिना कंपेक्शन किए ही सिर्फ प्राइम कोट से ढक कर बिटिमिंस कार्य किया जा रहा था, बिना टैक कोट किए ही बिट्यूमिंस कार्य किया जा रहा था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों एवं युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिला पार्षद से किया था। उन्होंने कहा सड़क की लम्बाई 9.5 किलोमीटर, एवं लगात 9 करोड़ 30 लाख है।जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की यदि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे।











किशनगंज :बहादुरगंज के जुरैल चौक से-भाटाबाड़ी-कुढेली सड़क निर्माण कार्य में नहीं हुआ सुधार,करेंगे आंदोलन  -इमरान आलम