किशनगंज /बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी
प्रशासन द्वारा लोगो को किया जा रहा हैै जागरूक । माइकिंग के जरिए लोगों से दुकान नहीं खोलने की कि जा रही है बार बार अपील
सीमावर्ती किशनगंज जिले के
बहादुरगंज मुख्य बाजार में कपड़ा व्यवसायियों के द्वारा खुलेआम उड़ाई जा रही है लॉकडाउन की धज्जियाँ।
कोविड 19 जैसे भयानक महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार जीतोड़ प्रयास कर रही है और पूरे राज्य में तीसरे फेज में लॉकडाउन का पालन सख्ती से करने का निर्देश सभी जिलाधिकारी को दे रही है।बावजूद इसके बहादुरगंज मुख्य बाजार में पूरे लॉक डाउन अवधि में दुकानदारों द्वारा चोरी-छिपे सामानों की बिक्री अभी भी निरंतर चालू है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधि व्यवस्था लागू करने के जिम्मेदार लोगों को भी भली-भांति,चोरी-छिपे दुकान खोलने की जानकारी है। सुबह के 4 – 5 बजे से हार्डवेयर दुकान , जनरल स्टोर, गुटका, तंबाकू ,पान मसाला की दुकान खुलते हैं। एवं ऊँचे दामों में सामान की बिक्री कर लोग चांदी काट रहे हैं। ऑरेंज जोन में होते हुए भी किशनगंज जिला पदाधिकारी के निर्देश पर भी बहादुरगंज प्रखंड सहित पूरे जिले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने एवम आमजनो को घरों में ही रहने की अपील बीते शाम की गई है।बावजूद इसके बहादुरगंज नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार झांसी रानी चौक में स्थित कपड़ा व्यवसायियों और अन्य व्यवसायियों पर जैसे लॉकडाउन का कोई खासा असर नहीं दिख रहा है।कपड़ा व्यवसायियों के माध्यम से खुलेआम कपड़े की दुकानों को खोलकर लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। इन्हें बहादुरगंज प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है।
हालांकि स्थानीय प्रशासन की ओर से भी लगातार माइकिंग कर बिना परमिशन के दुकानों को खुलने से मना किया गया है एव बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को भी अपील करते हुए कहा गया है कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे ताकि तेजी से फैल रहे इस भयानक महामारी की चपेट में आने से आमजनो को बचाया जा सके।