कैमूर :नव वर्ष पर बंद रहा भगवानपुर का उप डाकघर, ग्राहक परेशान

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

नववर्ष के दिन भी भगवानपुर का उप डाकघर बंद होने की मामला प्रकाश में आया है ।बताया जाता है कि नववर्ष के दिन जब कई लोग अपने पैसे को निकालने के लिए डाक घर पहुंचे तो उसमें ताला लटका हुआ पाया गया। डाकघर में ताला बंद होते देख डाकघर के कई ग्राहक जितने मुंह उतनी तरह की चर्चाएं करने लगे। ग्राहकों ने बताया कि भगवानपुर का उप डाकघर 11:00 बजे के बाद खुलता है साथ ही आज नव वर्ष पर सभी कार्यालय खुले हुए हैं ।

भारत सरकार का संस्थान उप डाकघर बंद है ।उपडाक घर बंद होने की सूचना डाकघर पर नहीं सटा हुआ है कि आखिर आज किस कारण से बंद है। हम लोग को पैसा निकालने के लिए यहां पहुंचे हैं इस संबंध में ग्राहकों ने बताया कि डाक घर का समय से खुलना व समय से बंद होना अति आवश्यक है ।

लेकिन भगवानपुर का डांक घर की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उसे सुधार पाना संभव नहीं है। पूछे जाने पर डाक अधीक्षक ने बताया कि आज डाकघर की कोई छुट्टी नहीं है न ही पोस्ट मास्टर के द्वारा कोई अवकाश लिया गया है ।अगर आज डाकघर बंद है तो मैं डाक विभाग के इंस्पेक्टर से इसकी जांच करवा कर पोस्ट मास्टर पर कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई