किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार सुबह को हुई बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी हो गई है ।बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से कनकनी बढ़ गई है ।बता दे कि मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था ।मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर तक उत्तर भारत के अधिकांश जिले में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है ।
वहीं मौसम विभाग द्वारा किशनगंज में गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है ।आसमान में बादल छाए हुए है। बिहार के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। पुरवा हवाओं के लगातार प्रवाह से बारिश की अनुकूल स्थिति बनी हुई है ।ठंड में बढ़ोतरी के बाद लोग घरों में दुबके हुए है।बढ़ते ठंड को देखते हुए कई लोगों ने चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की है ।
फ़ाइल फोटो
Post Views: 145