नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा समाहरणालय सभागार में श्री वैभव चैधरी, प्रभारी जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस एवं जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उनहोंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाना है। गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य स्थल हरिष्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जिले भर में साफ-सफाई का दायित्व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया है। प्रभात फेरी सभी स्कूली छात्र/छात्राओं के द्वारा की जायेगी। शहर में स्थापित महानुभावों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का कार्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जायेगा।
झंडातोलन मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में प्लेटफार्म की मरम्मति एवं रंगाई/पोताई परेड ग्राउन्ड में मोरम बिछाने का कार्य किया जायेगा। इस बार के गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद का कार्यक्रम विभागीय गाइड लाइन प्राप्त होने के पश्चात् ही आयोजित की जायेंगी। राष्ट्रीय गान एवं संयुक्त परेड का अभ्यास दिनांक 15 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 तक किया जायेगा। स्वतंत्रता सेनानी के घर पर जाकर जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग, कोविड काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले, खेल जगत, जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, परिवहन विभाग आदि में बेहतर करने वालों को प्रतिभा सम्मान से उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक प्रजातंत्र द्वार का सौन्दर्यीकरण एवं जिला पुस्तकालय के आस-पास साफ-सफाई सुनिश्चित की जायेगी। 26 जनवरी 2022 के दिन मीट-मछली, अंडा, मुर्गी आदि की दुकानें पूर्णतः बन्द रखने का निर्देश दिया गया है। स्काउट एण्ड गाइड एवं एनसीसी के द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रभारी पदाधिकारी खनन श्री विश्वजीत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री अंशु कुमारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सुजीत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन, विद्युत, पथ निर्माण विभाग आदि, एमभीआई, एलडीएम एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Post Views: 153