पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद फूटा राजद का गुस्सा । साईकिल रैली निकाल कर जताया विरोध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/पटना

पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव द्वारा पटना में साईकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया । प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से पहले ही लोग गरीबी की मार झेल रहे है ।

लेकिन सरकार द्वारा लगातार मूल्य वृद्धि की जा रही है इससे महंगाई में और बढ़ोतरी होगी जिसका खामियाजा गरीब और माध्यम वर्ग को उठाना पड़ेगा ।मालूम हो कि रैली में तेजप्रताप यादव सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हुए और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई ।

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद फूटा राजद का गुस्सा । साईकिल रैली निकाल कर जताया विरोध