बाढ़ से पुर्व ज़िला प्रशासन की तैयारी पूरी ।बाढ़ से ग्रसित क्षेत्रो में पुल पुलिए सहित सभी तैयारी को लेकर जिला प्रसाशन ने कसी कमर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

कोरोना संकट के बीच अब कटिहार में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटी हुई है, इसी कड़ी में जानकारी देते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि बाढ़ पूर्व तमाम तैयारी बेहतर ढंग से कर लिया गया है और जो काम शेष है उस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि कदवा प्रखंड के कुछ इलाके जहा पिछले बार बाढ़ के कारण पुल-पुलिया टूट चुका था, उस इलाके में कई स्थानों पर काम हो चुका है, जबकि कुछ इलाकों में तेजी से काम किया जा रहा है।

इसके अलावा नाव के व्यवस्था और अगर बाढ़ आ भी जाए तो लोगों तक किस तरह से सुगमता से अनाज पहुंचाई जा सके इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने कर लिया है, कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने बेहतर ढंग से बाढ़ पूर्व तैयारी को पूरा कर लिया है।

बाढ़ से पुर्व ज़िला प्रशासन की तैयारी पूरी ।बाढ़ से ग्रसित क्षेत्रो में पुल पुलिए सहित सभी तैयारी को लेकर जिला प्रसाशन ने कसी कमर