किशनगंज :पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थन में सड़क पर उतरा दलित एकता मंच, बीजेपी से निष्कासित गजेन्द्र झा का किया पुतला दहन 

SHARE:


किशनगंज /अब्दुल करीम 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा पंडितो के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है ।शहर में आज दलित एकता मंच द्वारा जीतन राम मांझी के समर्थन में जुलुश निकाल कर प्रदर्शन किया गया। वहीं बीजेपी से निष्कासित गजेन्द्र झा जिन्होने पूर्व सीएम मांझी का जीभ काटकर लाने का विवादित बयान दिया था का पुतला दहन किया है।






मालूम हो कि शहर के गांधी चौक पर दलित एकता मंच के बैनर तले जुटे दर्जनों युवकों ने गजेन्द्र झा के खिलाफ जम कर नारेबाजी की साथ ही पुतला दहन कर कारवाई की मांग की ।प्रदर्शन में शामिल दलित एकता मंच के कार्यकर्ता दीपचंद रविदास ने कहा कि गजेन्द्र झा ने जो बयान दिया है वो पूरी तरह संविधान के विरुद्ध है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ।

साथ ही कहा कि जीतन राम मांझी ने पंडितो के खिलाफ बयान दिया था ना कि ब्राम्हण समाज के खिलाफ कुछ लोग जबरन पूर्व सीएम मांझी को बदनाम करना चाहते है जिसे दलित एकता मंच बर्दास्त नहीं करेगा।साथ ही कहा कि गजेन्द्र झा के बयान से हमारे समाज को ठेस तो पहुंचा ही है लेकिन समाज का बंटवारा भी हो रहा है इसे ध्यान रखने की जरूरत है। 

इस प्रदर्शन में दीपचंद्र रविदास,शिवनाथ मलिक,सागर राम,मनोज राम,सोनू राम,सूर्य प्रकाश,प्रदीप राम,संजय राम,राजा राम,राहुल राम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
















आज की अन्य खबरें पढ़ें :

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…