किशनगंज :पोठिया में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिलवाई गई शपथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

शुक्रवार को पोठिया प्रखंड कार्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रखंड के 22 पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया,व प्रखंड कार्यलय स्थित प्रखंड प्रमुख कार्यालय में नवनिर्वाचित सभी सरपंच को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी निश्वल प्रेम द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलवाई गयी।सभी जनप्रतिनिधियों से दो शपथ पत्र भरवाया गया,साथ ही दो बार शपथ दिलवायी गयी,एक शपथ पद की गोपनीयता की प्रतिज्ञा की,तो वहीं दूसरी शराब का सेवन आजीवन नही करने की शपथ।शपथ ग्रहण समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों को सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निष्चल प्रेम द्वारा संयुक्त रूप से शपथ दिलवाई गयी।

इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से प्रतिज्ञा शपथ पत्र व नशा नहीं करूँगा ओर नशा नही करने के लिए समाज को प्रेरित करूँगा का शपथ पत्र भरवाया गया।इस मौके पर सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निश्चल प्रेम,एआरओ आशुतोष कुमार अमर,श्रम पदाधिकारी प्रभाष रंजन,सांख्यिकी पदाधिकारी समीर कुमार राय,मुखिया डुबानोचि अशोक राम,फाला जामिनि देवी,मिर्जापुर बरयार मरांडी,गोरुखाल सेहरा खातून, कुसियारी मो0 मुमताज,कस्बाकालियागंज नईमूल हक,बूढ़नई शबाना प्रवीण,सारोगोरा निकहत शाहीन,बुधरा रूकिया खातून,नॉकट्टा फ़ातेमा खातून, टिपिझारी शाबा परवीन,उदगरा तय्यबा अंसारी,भोटाथाना मो0 मरगूब आलम,छत्तरगाछ अबुल कासिम, शीतलपुर मेराज शानी,कोल्था अब्दुल तोवाब,रायपुर डॉली दास,पहाड़कट्टा फरहत जहां,पनासी नवेद आलम,जहांगीरपुर अब्दुल गनी,परलाबारी आलया खातून,दामलबारी गुलाम जफर,वहीं सरपंच मो0 आसिफ अंसारी,अंजू सिन्हा,गुलाम खालिद उर्फ बबलू,हिना बेगम,मो0 अजहरुद्दीन, खातून निशा,रहीमा खातून,मो0 इमामुद्दीन सहित सभी सरपंच मौजूद रहें।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











किशनगंज :पोठिया में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दिलवाई गई शपथ