मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति,
मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की
भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे.
************************************
??
दो कॉकरोच अस्पताल में एक दूसरे के बगल में..
जख्मी हालत में लेटे थे.!!
एक ने दूसरे से पूछा- हिट या चप्पल…?
दूसरे ने जवाब दिया- नहीं यार…
लोग मुझे देखकर इतना चिल्लाते हैं कि….
हर्ट अटैक आ गया.!!
************************************
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में
लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए ???
********************************************************
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” ?
????पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
_____________________
पीढियां खप गई पता लगाते लगाते कि दुनिया किस मिट्टी की बनी है।
.और एक समाज सेविका ने एक मिनट मे बता दिया कि…
..ये दुनिया पीतल की।? ??
*********************************************************
संजय दत्त: जेलर साहब मुझे फिर से बापू दिखाई दे रहें हैं।
जेलर: कहाँ हैं बापू?
संजय दत्त: वो उधर सफ़ेद धोती में।
जेलर: जा चुपचाप सो जा, वो आसाराम है।? ?
?
*************************************************************
साला आज-कल के साबुन देख कर, पता ही नहीं
चलता की नहाने के लिए है या खाने के लिए!!
मलाई..दूध..केशर..युक्त.? ??
___&_____________________________
2 महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
होने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है
?????
*************************************************
आज का विचार जितना गौर से लोग टकराने के बाद
एक दूसरे को देखते है उतनी गौर से अगर पहले ही
देख ले तो टक्कर
ही नहीं हो… विचार समाप्त?????
**************************************************
चमन- डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हैं।
डॉक्टर- हाँ! तुम्हारी आँखें बहुत कमजोर हैं।
चमन- इतनी जल्दी आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूँ।?????
शिक्षिका : भूतकाल, वर्तमानकाल और भविष्य काल
का एक उदाहरण मैं देती हूँ, फिर एक तुम देना –
“मैं सुन्दर थी, हूँ और रहूंगी.”
विद्यार्थी : “आपको वहम था, है और रहेगा… !”???
*************************************************************
अध्यापक ने छात्र से पूछा – बताओं बच्चों ! दिन में
तारे किस समय दिखाई देते है ?
एक छात्र ने उत्तर दिया – जब तमाचे पडते है??
______________________________
संजू: आज तो facebook ने बचा लिया,
राहुल : कैसे ? क्या हुआ ?
संजू : आज बीवी का बर्थडे था ??
********************************************************
दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है,,,
सास : हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का
नहीं मिला ???
_______________________________
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल
दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है।
——–
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है
_________________________
दुकानदार : बताइए मैडम कैसा सूट दिखाऊँ?—-
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ।
_______&_________________________
पत्नी : क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने ?
पति ( सहमकर) : हमेशा वाली जगह पर.
पत्नी : तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे ?
पति : कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था
पत्नी : ध्यान कहां रहता है आप का.. आती जाती
औरतों को देखते होंगे , खूब जानती हूँ आपको
पति ( अब पूरी तरह घबरा गया) : सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
पत्नी : झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा
बहुत दिनों से note कर रही हूँ घर के काम में
आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता
पति : नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?
पत्नी : रोटियां जल कैसे गई फिर..????????
**************************************
पप्पू की बीवी एक दुकान में गयी….
पप्पू की बीवी- 2 BHK का क्या भाव है?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है
पप्पू की बीवी- लेकिन बाहर तो लिखा है कि “flat 70% off”
दुकानदार कोमा में है…!!
***********************************
प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि….
संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं। जब तुम्हारा गाना सुन
कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?????????
*********************************************************
लड़का : एक ही कपडे पहन के रोज घूमती हो अजीब नहीं लगता ?
लड़की : ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है साले बेरोजगार …
*********************************************************
लड़की का मोबाइल बैलेंस खत्म हो जाता है…
वो customer care फ़ोन करती है और पूछती है
1 msg 10 लोगों को एक साथ भेजना है कैसे भेजू ?
customer care: क्या msg है?
लड़की : जानू , मेरा बैलेंस खत्म हो गया है जल्दी से
100 का recharge करवा दो… ?????
नोट: अगर आपको यह जोक्स पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज में शराब पीने व शराब के साथ 28 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। जिसमें कुल 28 लोगों को पकड़ा गया। … Read more
- नाबालिग लड़की हुई लापता,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/ प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने की प्राथमिकी गुरुवार को सदर थाने में दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी नाबालिग लड़की की मां … Read more
- बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम ने नामांकन पत्र किया दाखिलसंवाददाता /किशनगंज किशनगंज जिले में विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है।उसी क्रम में गुरुवार को बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से एआईएमआईएम उम्मीदवार तौसीफ आलम ने अपना … Read more
- अकबरुद्दीन ओवैसी किशनगंज कोर्ट में हुए पेश, पीएम मोदी के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयानकिशनगंज/ संवाददाता एआईएमआईएम नेता सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी गुरुवार को किशनगंज व्यवहार न्यायालय में पहुंचे।वे एसीजीएम फर्स्ट सुश्री शारदा के कोर्ट में पेश हुए। … Read more
- जी डी ए गठबंधन का कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा कोई असर : रफीक खानकिशनगंज /प्रतिनिधि राजस्थान के जयपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं किशनगंज कांग्रेस के आब्जर्वर रफीक खान ने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी … Read more
- नहाने गए तीन बच्चे में एक का पांव फिसलने से गहरे पानी में डूबा,तलाश जारीपूर्णिया। नगर पंचायत मीरगंज के खेदलीचक वार्ड 03 निवासी सुमन मंडल के पुत्र दिन में अपने भाई एवं दोस्त के साथ बरकोना धार नहाने के नियत से गया । इसी … Read more
- किशनगंज:तीन फरार वारंटियों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि अलग अलग मामलों के फरार तीन वारंटियों को सदर थाना की पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मंगलवार की रात्रि को गिरफ्तार किया गया … Read more
- किशनगंज में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 9 लाख रुपए किया जब्तकिशनगंज/ प्रतिनिधि आदर्श आचार संहिता के तहत किशनगंज शहर के रामपुर चेकपोस्ट (एनएच-27) पर जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को एक कार से 9 लाख रुपए नगदी जप्त किया … Read more
- बिहार चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी,मैथिली ठाकुर को यहां से पार्टी ने मैदान में उतारा रिपोर्ट :राजेश दुबे भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।मालूम हो कि कुल 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया … Read more
- बिहार में बना तीसरा गठबंधन। ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस का हुआ गठन ।असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी से किया गठबंधन,कुल 64 सीट पर लड़ेंगे चुनावकिशनगंज /राजेश दुबे बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है ।AIMIM को महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की … Read more
- पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता,50 लाख से अधिक का मादक पदार्थ बरामद,दो गिरफ्तार ₹50 लाख से अधिक की मादक सामग्री, विदेशी मुद्रा एवं चाँदी बरामद किशनगंज /प्रतिनिधि पुलिस द्वारा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये … Read more
- BreakingNews:उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली रवाना,अमित शाह से करेंगे मुलाकातRLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बुधवार की सुबह को दिल्ली रवाना हुए है।मालूम हो कि राजग गठबंधन में सीट का बंटवारा हो चुका है। सीट शेयरिंग में उपेन्द्र कुशवाहा … Read more
- भाजपा ने विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारीभारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को पहली लिस्ट जारी की ।मालूम हो कि पार्टी ने विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव सहित कई विधायकों … Read more
- गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने दिलवाई सदस्यताप्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में हुई शामिल।भाजपा द्वारा आयोजित आयोजित “मिलन समारोह” में राजद विधायक भरत बिंद और मिथिला की बेटी, सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा प्रदेश … Read more
- ठाकुरगंज विधान सभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र किया दाखिल, समर्थकों में उत्साहकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को अपना नामांकन परचा दाख़िल किया ।मालूम हो कि ठाकुरगंज विधान … Read more
- मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन,पुलिस अधीक्षक ने दिए जरूरी निर्देशपुलिस सभागार में एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग विधानसभा चुनाव,पर्व त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष को दिए निर्देश किशनगंज / प्रतिनिधि पुलिस सभागार परिसर में मंगलवार कोएसपी सागर … Read more
- किशनगंज :डीएम व एसपी ने विधानसभा क्षेत्र स्थित अलग अलग चेकपोस्ट का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में डीएम श्री राज व एसपी … Read more
- शरजील इमाम बहादुरगंज विधान सभा सीट से लड़ना चाहता है चुनाव?जानिए समीकरणकिशनगंज/प्रतिनिधि मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा सीट से जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम चुनाव लड़ना चाहता है ।जिसे लेकर उसने कोर्ट में जमानत की अर्जी … Read more
