मेरे एक पड़ोशी है, जिनका नाम है ‘भगवान’
और उनकी लड़की का नाम है भक्ति,
मम्मी बोलती है कि,
‘बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर’
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की
भक्ति में तो मन लगाता हुँ, पर
भगवान नहीं मान रहे.
************************************
??
दो कॉकरोच अस्पताल में एक दूसरे के बगल में..
जख्मी हालत में लेटे थे.!!
एक ने दूसरे से पूछा- हिट या चप्पल…?
दूसरे ने जवाब दिया- नहीं यार…
लोग मुझे देखकर इतना चिल्लाते हैं कि….
हर्ट अटैक आ गया.!!
************************************
पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में
लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए ???
********************************************************
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
“कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” ?
????पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
_____________________
पीढियां खप गई पता लगाते लगाते कि दुनिया किस मिट्टी की बनी है।
.और एक समाज सेविका ने एक मिनट मे बता दिया कि…
..ये दुनिया पीतल की।? ??
*********************************************************
संजय दत्त: जेलर साहब मुझे फिर से बापू दिखाई दे रहें हैं।
जेलर: कहाँ हैं बापू?
संजय दत्त: वो उधर सफ़ेद धोती में।
जेलर: जा चुपचाप सो जा, वो आसाराम है।? ?
?
*************************************************************
साला आज-कल के साबुन देख कर, पता ही नहीं
चलता की नहाने के लिए है या खाने के लिए!!
मलाई..दूध..केशर..युक्त.? ??
___&_____________________________
2 महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
होने लगा तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है
?????
*************************************************
आज का विचार जितना गौर से लोग टकराने के बाद
एक दूसरे को देखते है उतनी गौर से अगर पहले ही
देख ले तो टक्कर
ही नहीं हो… विचार समाप्त?????
**************************************************
चमन- डॉक्टर साहब क्या आप मेरी बीमारी का पता लगा सकते हैं।
डॉक्टर- हाँ! तुम्हारी आँखें बहुत कमजोर हैं।
चमन- इतनी जल्दी आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूँ।?????
शिक्षिका : भूतकाल, वर्तमानकाल और भविष्य काल
का एक उदाहरण मैं देती हूँ, फिर एक तुम देना –
“मैं सुन्दर थी, हूँ और रहूंगी.”
विद्यार्थी : “आपको वहम था, है और रहेगा… !”???
*************************************************************
अध्यापक ने छात्र से पूछा – बताओं बच्चों ! दिन में
तारे किस समय दिखाई देते है ?
एक छात्र ने उत्तर दिया – जब तमाचे पडते है??
______________________________
संजू: आज तो facebook ने बचा लिया,
राहुल : कैसे ? क्या हुआ ?
संजू : आज बीवी का बर्थडे था ??
********************************************************
दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है,,,
सास : हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का
नहीं मिला ???
_______________________________
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल
दिखा दी,
अब तो एक भी बाकी नहीं है।
——–
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है
_________________________
दुकानदार : बताइए मैडम कैसा सूट दिखाऊँ?—-
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ।
_______&_________________________
पत्नी : क्यो जी, आटा कहाँ पिसवाया आपने ?
पति ( सहमकर) : हमेशा वाली जगह पर.
पत्नी : तो गेहूँ देकर कहा सैर सपाटा करने चले होंगे ?
पति : कहीं तो नहीं गया, वहीं रूका था
पत्नी : ध्यान कहां रहता है आप का.. आती जाती
औरतों को देखते होंगे , खूब जानती हूँ आपको
पति ( अब पूरी तरह घबरा गया) : सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया
पत्नी : झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा
बहुत दिनों से note कर रही हूँ घर के काम में
आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता
पति : नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या ?
पत्नी : रोटियां जल कैसे गई फिर..????????
**************************************
पप्पू की बीवी एक दुकान में गयी….
पप्पू की बीवी- 2 BHK का क्या भाव है?
दुकानदार- ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है
पप्पू की बीवी- लेकिन बाहर तो लिखा है कि “flat 70% off”
दुकानदार कोमा में है…!!
***********************************
प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि….
संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं। जब तुम्हारा गाना सुन
कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?????????
*********************************************************
लड़का : एक ही कपडे पहन के रोज घूमती हो अजीब नहीं लगता ?
लड़की : ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है साले बेरोजगार …
*********************************************************
लड़की का मोबाइल बैलेंस खत्म हो जाता है…
वो customer care फ़ोन करती है और पूछती है
1 msg 10 लोगों को एक साथ भेजना है कैसे भेजू ?
customer care: क्या msg है?
लड़की : जानू , मेरा बैलेंस खत्म हो गया है जल्दी से
100 का recharge करवा दो… ?????
नोट: अगर आपको यह जोक्स पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील अहमद को मनोनयन पत्र किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने पटना में किशनगंज से पार्टी के नव मनोनित जिला अध्यक्ष शकील आलम को मनोनयन पत्र प्रदान किया। … Read more
- बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के पंचायत कार्यालय बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये का चेक दिया … Read more
- किशनगंज:मार्ग अवरुद्ध करने पर वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि एक ट्रक के वाहन चालक पर एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध किए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई … Read more
- किशनगंज:ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करते युवक रंगेहाथों धरायाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप से शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करने के आरोप में विद्युत विभाग के कर्मी ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के … Read more
- पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागतपोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष फुलेंद्र कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया ।जिसके बाद शुक्रवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।वही … Read more
- नगर विकास मंत्री ने 17 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्याससंवाददाता/किशनगंज बिहार सरकार में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में नगर विकास विभाग से जुड़े 17 करोड़ की अलग अलग योजनाओं … Read more
- पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी का पर्वरणविजय /पौआखाली विघ्नहर्ता श्री गणेश चतुर्थी का पर्व पौआखाली नगर में प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. शुक्रवार को नगर के मिस्त्री पट्टी और … Read more
- किशनगंज में मंत्री जिवेश कुमार द्वारा स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानितप्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभुकों को चेक का वितरण किशनगंज/प्रतिनिधि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार ने आज किशनगंज जिले के 05 स्वच्छता … Read more
- सैनिक स्कूल विद्या मंदिर में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन,मंत्री जीवेश मिश्रा ने किया उद्घाटन स्थानीय सैनिक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग,स्थित खेल मैदान में मेजर ध्यानचंद की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के शहरी … Read more
- महिलाओं के हाथों में फैक्ट्री की कमान, कुसियारी में टी-प्रोसेसिंग यूनिट का भव्य शुभारंभकिशनगंज/पोठिया/राजकुमार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बिहार सरकार की पहल गुरुवार को एक नए मुकाम पर पहुँची। पोठिया प्रखंड अंतर्गत कुसियारी पंचायत स्थित महानंदा जीविका महिला एग्रो … Read more
- किशनगंज :सड़क नहीं रहने से आवागमन में परेशानी,निर्माण की मांगसंवाददाता: विजय कुमार साह किशनगंज जिले के चिल्हनियां पंचायत वार्ड संख्या 9 (मुस्लिम टोला) में सड़क एवं कलवर्ट नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।बता दे कि पश्चिम … Read more
- किशनगंज में सुरक्षा कारणों से अलर्ट मोड पर पुलिस,सीमावर्ती थाना क्षेत्र में चलाया जा रहा है चेकिंग अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि सुरक्षा कारणों से जिले में पुलिस के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल के द्वारा भी सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट का निर्देश जारी … Read more
- किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किया सर्किल कार्यालय का निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने गुरुवार को सर्किल कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने सुपरविजन के लिए आए कांडों की समीक्षा के साथ साथ सर्किल कार्यालय … Read more
- पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेलबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत गांजा तस्करी मामले से जुड़े प्राथमिक अभियुक्त थाना क्षेत्र के दोहलिया निवासी सोहन लाल को बहादुरगंज पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्जिदगढ़ गावँ से गिरफ्तार कर गुरुवार … Read more
- लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभकिशनगंज शहर के मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल प्रांगण में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का गुरूवार को विधिवत शुभारंभ हुआ।जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय समिति के … Read more
- नकली युवराज बिहार में घूम घूम कर मोदी को दे रहे है गाली:उप मुख्यमंत्रीलालू यादव सिर्फ परिवार की राजनीति करते है लालू यादव की सरकार में सिर्फ बिहार को लूटने का किया गया काम -उप मुख्यमंत्री अररिया /अरुण कुमार बिहार में विधान सभा … Read more
- पूर्णिया की जगह अब जोगबनी से पटना जाएगी वंदे भारत एक्सप्रेस- सांसद*नया अररिया- विकसित अररिया का हो रहा है सपना साकार- सांसद *प्रधानमंत्री 15 सितंबर को पूर्णिया से देंगे सीमांचल को एयरपोर्ट और वंदे भारत ट्रेन की सौगात अररिया/बिपुल विश्वास अररिया … Read more
- विधायक हाजी इजहार अस्फी ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर लगाई हाजरीकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम विधायक हाजी इजहार असफी अजमेर पहुंचे।इस दौरान वह विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रहमतुल्लाह अले के दरगाह पर हाजरी दी। यहां … Read more