कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहिया मोड़ के पास एन एच दो पर अज्ञात वाहन ने एक 55 वर्षीय वृद्ध को कुचलते हुए फरार हो गया जिससे वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार को दी गई घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह एवं थाना अध्यक्ष दुर्गावती संजय कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. मृतक दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला गांव निवासी सर्वजीत सिंह उम्र 55 वर्ष बताए जा रहे हैं.

बताते चलें कि सर्वजीत सिंह अपने गांव डहला से एन एच दो के रास्ते पैदल दुर्गावती बाजार में जा रहे थे कि अचानक मरहिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनको कुचलते हुए निकल गया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई वही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. इस घटना को सुनने के बाद आसपास के काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक अंबिका यादव ने दुर्गावती थाने पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया एवं प्रशासन से परिजनों को उचित मुआवजा देने का माँग किया. वही मौके पर पहुंची हुई पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया.

इस संबंध में अंचलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके कागजी कार्रवाई करते हैं भेज दिया गया है जो भी सरकार के तरफ से प्रावधान होगा किया जाएगा.
Author: News Lemonchoose
Post Views: 162





























