धर्म :हरि कथा के दूसरे दिन कथा श्रवण हेतु उमड़ी भक्तो की भीड़ 

SHARE:


किशनगंज /प्रतिनिधि 

शहर के धर्मगंज केला बागान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा (हरि कथा) के दूसरे दिन गुरुवार को कथा व्यास साध्वी सुश्री अमृता भारती ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि, हरि कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। यह कल्पवृक्ष के समान है। इसके लिए मनुष्य को निर्मल भाव से कथा सुनने और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।उन्होंने आज समुद्र मंथन की कथा को विस्तार से बताया एवं धर्म पथ पर चलने का आग्रह श्रद्धालुओं से किया ।

हरी कथा का श्रवण करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आज उमड़ पड़े ।जिससे पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है ।बता दे कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के साधकों द्वारा हरि कथा का वाचन किया जा रहा है ।बुधवार को कलश यात्रा के पश्चात पूरे विधि विधान से शुरू हुई कथा पूरे एक सप्ताह तक चलने वाली है ।आज कथा के दूसरे दिन समाज सेवी कमल मित्तल,राजेश गुप्ता ,विक्की उर्फ अंकुश,अधिवक्ता जय किशन प्रसाद ,महेश प्रधान जयंत यादव,प्रभात कुमार ,स्वामी सुकरमा नंद जी द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया गया ।












नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

सबसे ज्यादा पड़ गई