जानिए आज का मंगलवार क्यो है खास ।

SHARE:

धर्म /डेस्क /न्यूज लेमन चूस

वैसे तो हर मंगलवार सनातन धर्मियों के लिए खास होता है और मंगलवार का विशेष महत्व होता है ।क्योंकि मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है ।लेकिन जेष्ट माह के बड़े मंगलवार को इस लिए अधिक महत्वपूर्ण माना गया है । क्योंकि आज ही के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और हनुमान जी की मुलाकात हुई थी ।मालूम हो कि इस बार जेष्ठ महीने में चार मंगलवार आएंगे और आज के दिन हनुमान जी की पूजा नियम पूर्वक करने से विशेष फल प्राप्त होता है ।जय बजरंगबली