धर्म /डेस्क /न्यूज लेमन चूस
एक बार तुलसीदास जी से
एक व्यक्ति ने पूछा –
कभी कभी भक्ति करने का मन नही करता फिर भी नाम जपने के लिये बैठ जाते है
क्या उसका कोई फल मिलता है ?
तुलसीदास जी ने मुस्करा कर कहा –
“तुलसी मेरे राम को रीझ भजो या खीज।
भौम पड़ा जाने सभी उल्टा सीधा बीज॥”
अर्थातः
भूमि मे जब बीज बोये जाते है तो यह नही देखा जाता कि बीज उल्टे है या सीधे पर फिर भी
कालांतर मे फसल बन जाती है।
इसी प्रकार राम नाम का सुमिरन कैसे भी किया जाये
उसके सुमिरन का फल अवश्य मिलता है

Author: News Lemonchoose
Post Views: 147