नवादा /रामजी प्रसाद एवं धर्मेंद्र कुमार शर्मा
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा की खेती का उद्भेदन करने में सफलता हासिल किया है बताया जाता है की एक कट्ठा जमीन पर गांजा की खेती अवैध तरीके से की जा रही थी मामला जिले के पकरी बरामा थाना क्षेत्र का है।
जहां अरुण कुमार सिंह के जमीन पर या खेती की जा रही थी स्थानीय लोगों के मुताबिक अरुण कुमार सिंह का बेटा गुड्डू सिंह वार्ड सदस्य है।पुलिस सूत्रों के मुताविक पकरी बरामा थाना क्षेत्र के लिलो गांव में अरुण सिंह के घर के आगे एक कट्ठा में गांजे की खेती का सूचना मिला थी ,जिसे पुलिस ने 25 गांजे के पेड़ काटकर बरामद किया है। वहीं कारोबारी फरार हो गया है ,पुलिस सभी पहलू पर जांच कर रही है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 146