खुश खबरी !बेचलर इन फार्मेसी कोर्स को सरकार ने दी मान्यता ।

SHARE:

किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में होगी पढ़ाई ।

पूर्णिया प्रमंडल के छात्रों को दी जाएगी प्राथमिकता -डॉक्टर दिलीप जायसवाल

पूर्णिया प्रमंडल के छात्रों के लिए महामारी के बीच एक खुश खबरी  आई है ।मालूम हो कि माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज , किशनगंज अंतर्गत माता गुजरी कॉलेज ऑफ फार्मेसी को भारत सरकार एबं बिहार सरकार से मान्यता मिली है।खबर की  जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के निदेशक सह विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जिले वाशियो के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है और इसका लाभ बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स से इंटर  पास छात्र -छात्रा उठा सकेंगे । श्री जायसवाल ने छात्र छात्राओं से  फार्मेसी में नामांकन लेकर  सुनहरा  जीवन आरंभ करने की अपील की है  । श्री जायसवाल ने बताया कि अभी बेचलर इन फार्मेसी के तहत 100 सीट   डिप्लोमा इन फार्मेसी में 60 सीट पर नामांकन प्रक्रिया आरंभ है  । मालूम हो कि इससे पहले नर्सिंग की पढ़ाई महाविद्यालय द्वारा सुचारू रूप से चलाई जा रही है । जिसका फायदा बिहार सहित पूर्णिया प्रमंडल के छात्र छात्राओं को मिल रहा है और अब शिक्षा के क्षेत्र में सबसे निचले पायदान में शामिल किशनगंज जिले में फार्मेसी की पढ़ाई आरंभ होने से ना सिर्फ किशनगंज बल्कि पूर्णिया , अररिया  के छात्र छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा जो कि निकट भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा । श्री जायसवाल ने  नामांकन में पूर्णिया   प्रमंडल के छात्र छात्राओं को  प्राथमिकता देने की बात कही है जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है और शिक्षाविद् सहित जनप्रतिनिधियों ने श्री जायसवाल को बधाई दी है । 

सबसे ज्यादा पड़ गई