Begusarai Patna (Bihar) Corona Cases Update | Bihar Coronavirus Cases District-Wise News Latest Today Updates; Patna Begusarai Darbhanga Supaul | बेगूसराय में मिले 9 नए मरीज, दरभंगा में 2 पॉजिटिव

SHARE:

  • बेगूसराय में संक्रमितों की संख्या 40, सुपौल में 1 नया रोगी मिला
  • दरभंगा के बेनिपुर और हनुमान नगर में कोरोना के 2 रोगी मिले

पटना. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 761 हो गई है। सोमवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले, जिनमें से 9 बेगूसराय, 2 दरभंगा और 1 सुपौल के हैं।

बेगूसराय के बखरी के 2, नवाकोठी के 2 और कुशमौथ, बरौनी, छौराही, गधपुरा व पोखड़िया के एक-एक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। दरभंगा के बेनिपुर और हनुमान नगर में कोरोना के दो रोगी मिले हैं। सुपौल के त्रिवेणीगंज में कोरोना का एक मरीज मिला।

सबसे ज्यादा पड़ गई