लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है -सीएम नीतीश कुमार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क 

बिहार उपचुनाव में कुशेश्वर स्थान एवं तारापुर में जदयू की अप्रत्याशित जीत हुई है ।मालूम हो कि कुशेश्वर स्थान से जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी श्री अमन भूषण हजारी एवं तारापुर से श्री राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार को हरा कर सीएम नीतीश कुमार की झोली में दोनों सीटों को डाल दिया ।जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई दी है ।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर से जदयू और एन०डी०ए० के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।मालूम हो कि मुंगेर की तारापुर सीट पर 3821 मतों से JDU उम्मीदवार की जीत हुई है ।RJD को यहां 75145 जबकि JDU को 78966 वोट हासिल हुआ है वहीं कुशेश्वरस्थान में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12698 वोटों से जीते उन्होंने  RJD के गणेश भारती को हराया।यहां जदयू को 59409, राजद को 46891 वोट, कांग्रेस को 5602, चिराग पासवान की पार्टी को 5623 वोट मिले है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है -सीएम नीतीश कुमार