हमारे प्राचीन धरोहर हमारी संस्कृति के विशालता को दर्शाते हैं। आप को जानकर आश्चर्य होगा कि विश्व का प्रथम ग्रेनाइट मंदिर तमिलनाडु के तंजौर में बृहदेश्वर मंदिर है। इस मंदिर के शिखर ग्रेनाइट के 80 टन के टुकड़ों से बने हैं। यह भव्य मंदिर राजाराज चोल के राज्य के दौरान केवल 5 वर्ष की अवधि में (1004 ए डी और 1009 ए डी के दौरान) निर्मित किया गया था।इसकी भव्यता विदेशी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते है साथ ही हिंदुस्तान कि सांस्कृतिक विरासत की महानता का भी बखान करती है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 288