किशनगंज /राजेश दुबे
बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 745 तक पहुंच चुकी है। आज कुल 52 मामले सामने आये हैं जिनमें मुजफ्फरपुर में 3 सीतामढ़ी में 5 शेखपुरा और नवादा में 2-2 मामले सामने आए हैं ।राज्य में जैसे जैसे अप्रवासी मजदूरों का आगमन हो रहा है वैसे वैसे मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है ।राज्य के 37 जिले महामारी के चपेट में आ चुके है । अगर अभी भी सावधान नहीं हुए तो महामारी आप के घर तक दस्तक दे सकती है ।पुलिस कर्मी और स्वास्थ कर्मी पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे है । लेकिन जिस तरह मरीजों कि संख्या में वृद्धि हो रही है वो निश्चित ही चिंता की बात है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 257