नवादा:नाबालिगों के हाथ पर ई-रिक्शा का हैंडेल, आए दिन हो रही है दुर्घटना

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा शहर में इनदिनों ई रिक्शा की भरमार है. दिन में तो ई रिक्शा चालक दस से बारह सवारियां भरकर निकलते हैं, वहीं रात में बिना रोशनी के सड़कों और गलियों में दौड़ रहे हैं. जिसके कारण शहर में कई लोग घायल भी हो रहे हैं.आलम यह है कि ट्राफिक पुलिस की मदद से इस वक्त मानकों की अनदेखी कर नाबालिग ई-रिक्शा चालक बने बैठे हैं.

न तो इनके पास परमिट है और न ही इनके पास लाइसेंस फिर भी धड़ल्ले से ई-रिक्शा चलाकर लोगों के लिए मौत का कारण बन रहे हैं.

नाबालिग चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी,जिससे बाइक सवार को गहरी चोट आई। वहीं इस घटना से आक्रोश पीड़ित बाइक चालक की माने तो जब तक कोई बड़ा हादसा नही होगा, तब तक प्रशासन की कुंभकरण की निंद्रा नहीं टूटेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई