एसएसबी ने 19 किलो गांजा के साथ पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी रानीडांगा के स्पेशल ऑपरेशन टीम व भातगांव कैम्प के जवानों ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।साथ ही इस संबंध में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी का नाम पवित्र बर्मन व छविता बर्मन है। दोनों पति-पत्नी बताए गए हैं। दोनों कूचबिहार के रहने वाले हैं। इस संबंध में एसएसबी के अधिकारी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर रानीडांगा के स्पेशल ऑपरेशन टीम व भातगांव कैम्प के जवानों ने सीमावर्ती गलगलिया बस स्टैंड के पास एक कार डब्ल्यूबी 74 बीजी 4940 को रोककर तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में उक्त कार से 12 पैकेट गांजा बरामद किया गया है। इसके बाद जवानों ने गांजा को जब्त कर उक्त पति – पत्नी को अपने हिरासत में ले लिया। जब्त गांजा का वजन करीब 19 किलो बताया गया है।एसएसबी द्वारा अपनी सारी आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात जब्त गांजा, कार व हिरासत में लिए गए दंपति को नजदीकी थाना के हवाले कर दिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






एसएसबी ने 19 किलो गांजा के साथ पति-पत्नी को किया गिरफ्तार