नक्सलबाड़ी : एसएसबी 41वी बटालियन ने तस्करी के 5 मवेशी के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

5 बैल जब्त , 1 गिरफ्तार

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के जी कम्पनी निम्बूगुड़ी कैम्प के इंस्पेक्टर पेम थिनले के नेतृत्व में पेट्रोलिंग के दौरान बन्दरबाड़ी इलाके से 5 मवेशियों (बैल ) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम आसिफ राजा (25) है। एसएसबी अपनी सारी आवश्यक कार्यवाही करने के बाद जब्त बैलों व उक्त युवक को नजदीकी थाने को सुपुर्द कर दिया।






एसएसबी की अधिकारी ने कहा बैल तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सीमा पर जवानों को अलर्ट कर दिया गया। इसी बीच सीमा से करीब 2 किलोमीटर के अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र बन्दरबाड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के माध्यम से एक टाटा मैजिक वाहन में लदे 5 बैलों को जवानों द्वारा जब्त की गई। उन्होंने कहा बैल को बेचने के लिए भारत लाया गया था, लेकिन सीमा पर तैनात एसएसबी की जी कम्पनी के जवानों ने इंस्पेक्टर पेम थिनले के नेतृत्व में गश्त के दौरान पकड़ लिया।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नक्सलबाड़ी : एसएसबी 41वी बटालियन ने तस्करी के 5 मवेशी के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार