दिल्ली :राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार और जिग्नेश कांग्रेस में हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के बडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेंवानी ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है ।दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दोनों नेताओं को पार्टी में विधिवत शामिल किया गया ।इस मौके पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दोनों नेता किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं ।

उन्होने कहा कि दोनों ही युवा नेता मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे है और आज कांग्रेस की विचार धारा से प्रेरित होकर पार्टी में शामिल हो रहे है ।बता दे कि इससे पहले दोनों नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की साथ ही शहीदे आजम भगत सिंह पार्क में भी शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों नेता राहुल गांधी के साथ मौजूद थे ।






इस मौके पर कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि दोनों युवा नेता अभिव्यक्ति की आजादी के प्रतीक है ।बता दे कि कन्हैया कुमार उस समय सुर्खियों में आए थे जब जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगा था वहीं बीते लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव लडा था जहा उन्हें 4 लाख से भी अधिक मतों से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हराया था।

 इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि में कांग्रेस पार्टी इस लिए जॉइन कर रहा हूं क्योंकि इस देश में एक सोच देश का भविष्य खराब करने की कोशिश में जुटी हुई है और कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र लोकतांत्रिक पार्टी है ।कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं बचेगी तो देश नहीं बचेगा ।कन्हैया कुमार ने कहा कि बस्ती में जब आग लगी हो तो बेड रूम बचाने की चिंता नहीं करनी चाहिए इसलिए मै कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही गांधी ,अम्बेडकर के विचारो को लेकर आगे चल सकता है साथ ही कहा कि देश 1947 से पहले वाली स्थिति में चला गया है ।

उन्होने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को नहीं बचाया गया तो छोटी छोटी पार्टियों को भी नहीं बचाया जा सकेगा ।उन्होने कहा कि विपक्ष कमजोर होगा तो सत्ता की तानाशाही बढ़ जाएगी इसके लिए सभी को चिंता करने की जरूरत है साथ ही अन्य बाते कहीं ।इस मौके पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ,बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास,गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






दिल्ली :राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कन्हैया कुमार और जिग्नेश कांग्रेस में हुए शामिल