पंजाब :नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब से अा रही है जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है ।उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार से नाराज़ नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है ।

हालाकि वो पार्टी में बने रहेंगे । सिद्धू ने अपने पत्र में लिखा है कि समझौता करने से चरित्र खराब होता है इसलिए मै पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता इसलिए मै इस्तीफा दे रहा हूं ।पंजाब कांग्रेस के लिए नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा बड़ा झटका है ।बताया जा रहा है कि सुखविंदर सिंह रंधावा को मंत्री बनाए जाने से सिद्धू नाराज है साथ ही वो मुख्यमंत्री भी बनना चाहते थे लेकिन असफल रहने पर उन्होने इस्तीफा भेज दिया है ।

सिद्धू के इस्तीफे पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने कहा था की ये सिद्धू स्थिर व्यक्ति नहीं है और पंजाब जैसे बॉर्डर राज्य के लिए सिद्धू फिट नहीं है ।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर कटाक्ष करते हुए लिखा कि दो आए नहीं एक चला गया .. छा गए गुरु साथ ही लिखा कि स्टूडेंट के आने से पहले गुरु चला गया ।बता दे की आज कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले थे जिसे लेकर कांग्रेस नेता उत्साहित थे लेकिन उससे पहले ही सिद्धू के इस्तीफे ने कांग्रेस नेताओं की सारी खुशियों पर पानी फेर दिया है। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंजाब :नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा