Viral Video : ब्वॉयफ्रेंड के लिए आपस में भीड़ गई 2 लड़कियां..हुई जबरदस्त फाइटिंग .. रेलवे प्लेटफार्म लगा मजमा ..देखे वीडियो

SHARE:

बीते दिनों मुजफ्फरपुर के एक मॉल में भी मारपीट करती लड़कियों का वीडियो हुआ था वायरल 

नावदा जिले में लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल ..नीचे देखे वीडियो 

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

बॉय फ्रेंड के लिए दो लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।घटना नवादा जिले की है जहा प्लेटफॉर्म पर ही दो लड़कियां आपास में भिड़ गई और दोनों के बीच खूब फाइटिंग हुई है ।हालाकि हम इस वायरल वीडियो का सही होने का दावा नहीं करते फिर भी वीडियो में कुछ ना कुछ तो सच्चाई है आप भी देखें  ।लड़कियां कैसे आपस में नवादा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आपस में भीड़ गई है ..दोनों लड़कियों के लड़ाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।भीड़ में से ही किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया ।घटना नवादा प्लेटफॉर्म संख्या दो की बताई जा रही है ।

 स्थानीय लोगों के मुताबिक  दोनों लड़कियां नवीनगर ट्यूशन पढ़ने जा रही थी उसी दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई और बात बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक पहुंच गया ।लड़कियों के बीच खूब जम कर मारपीट हुआ और लोग वीडियो बनाते रहे किसी ने यह जहमत नहीं उठाया कि दोनों को छुड़ाया जाए।

वायरल वीडियो

बताया जाता है कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक लड़की ने दूसरी लड़की से उसके ब्वॉयफ्रेंड से बात करने पर विरोध जताया इस पर दूसरी लड़की ने हमसे बात करने से इनकार किया पर पहली लड़की को उस पर विश्वास नहीं हुआ और उससे  उसका मोबाइल मांगा पर उसने मोबाइल देने से जब इनकार कर दिया तब पहली लड़की ने जबरन मोबाइल लेने का प्रयास किया इसके बाद दोनों में आपस में विवाद होने लगा जो लड़ाई में बदल गया ।


बाद में किसी ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी ।पुलिस को आता देख दोनों लड़कियां मौके से फरार हो गई ।हालाकि इस मामले में अभी तक थाना में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है ।वीडियो वायरल होने के बाद दोनों लड़कियों की लड़ाई चर्चा का विषय बनी हुई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई