Search
Close this search box.

नवादा :खाद नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों किसानों ने समाहरणालय के निकट मुख्य सड़क को किया जाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

जिलाधिकारी यशपाल मीणा प्रयास के बावजूद जिला के किसानों को यूरिया खाद मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।यहां तक कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिल रहा है ।इससे नाराज किसानों ने आज दोपहर में समाहरणालय और प्रजातंत्र चौक के बीच सड़क को घंटो जाम कर दिया। किसान जिला प्रशासन और नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे ।मालूम हो कि जिला पदाधिकारी ने यूरिया खाद आने की किसानों को जानकारी दी थी और उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना होने की बात कही थी ।

प्रदर्शन में शामिल महिला किसान ।

दूसरी ओर बिस्कोमान और अन्य एजेंसियां किसानों को परेशान करने में लगी रहती है।किसानों ने कहा प्रातः काल से भूखे प्यासे कड़ाके की धूप में लाइन में दिन भर खड़े रहते हैं शाम को भी उन्हें खाद नहीं प्राप्त हो पाता है ।उनका आरोप है कि बिस्कोमान और अन्य एजेंसियां चोर बाजारी में ऊंचे दाम पर मुनाफा कर खाद की कालाबाजारी में लगे हुए हैं ।इससे नाराज किसानों ने आज समाहरणालय के निकट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया एक से नवादा से जमुई – गया जाने वाली मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया और प्रदर्शन किया है।जाम से वाहनों को घंटों खड़े रहना पड़ा बाद में समझाने बुझाने के बाद किसानों ने जाम को हटाया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :खाद नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों किसानों ने समाहरणालय के निकट मुख्य सड़क को किया जाम

× How can I help you?