Search
Close this search box.

बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद /कुमार विश्वास

आज नवादा ज़िला भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा और समर्पण अभियान के तहत नवादा के राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक गुलशन कुमार ने किया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से नालंदा प्रभारी नवीन केशरी, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के ज़िला प्रभारी प्रणव सिन्हा, आई॰टी॰ सेल के जिलासंयोजक सह क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिजीत कुमार, आई॰टी॰ सेल के ज़िला सह-संयोजक सह क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष गोविंद, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के ज़िला सह संयोजक डॉक्टर मनोज कुमार, क्रीड़ा भारती के ज़िला संयोजक कार्यानंद शर्मा, आई॰टी॰ सेल के नवादा विधानसभा संयोजक अजित शंकर ने सम्बोधित किया।


कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दिनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने क्रिकेट खिलाड़ी आशुतोष कुमार तथा प्रमोद कुमार, बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल कुमार तथा मयंक सिन्हा, अथिलेट अनिल कुमार, हैंड्बॉल खिलाड़ी श्याम कुमार, ज्योति कुमारी तथा सपना कुमारी, कुश्ती खिलाड़ी संतोष कुमार, कबड्डी खिलाड़ी इंदू कुमारी तथा पिंकी कुमारी को सिल्ड तथा माला देकर सम्मानित किया।


सभी उपस्थित खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया गया कि उनको जो भी कठिनाई आएगी उसमें भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उनकी मदद को सदैव तैयार हैं।
मौक़े पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक तेजस सिन्हा, रंजन कुमार,दीपक कुमार, जितु कुमार, रौशन कुमार, ब्रज प्रकाश, प्रेम शंकर, अनिकेत कुमार, विकी कुमार, शिवम् कुमार आदि मौजूद रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

× How can I help you?