जम्मू कश्मीर :आतंकियों की बड़ी साजिश को पुलिस एवं सुरक्षाबलों ने किया नाकाम,जैश के 4 आतंकी गिरफ्तार ,हथियार बरामद

SHARE:

देश /डेस्क

जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।स्वतंत्रता दिवस से पूर्व पुलिस एवं सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्यवाही में जैश के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस मीडिया सेंटर जम्मू द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया गया की गिरफ्तार आतंकी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को एकत्रित कर बड़े वारदात को अंजाम देने वाले थे ।वहीं आईईडी ब्लास्ट की योजना भी इन आतंकियों के द्वारा बनाई गई थी ।पुलिस ने बताया की मुंतज़िर मंजूर @ सैफुल्ला निवासी प्रिचू पुलवामा को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था ।






जिसके पास से पिस्टल, हथगोले एवं कई राउंड कारतूस तथा जेहादी पत्रिका की बरामदगी हुई थी ।साथ ही घाटी में हथियार ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उसका ट्रक भी जब्त कर लिया गया है। आतंकियों की गिरफ्तारी से बड़ा हादसा टला है ।वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षाबलों एवं पुलिस के द्वारा जम्मू कश्मीर के चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है ।गौरतलब हो की पुलिस एवं सुरक्षाबलों के द्वारा शुक्रवार देर शाम को भी एक आतंकी मुजमिल हुसैन शाह को पालमार के कुलना वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था ।मूजमिल के पास से ग्रेनेड,मैगजीन तीस राउंड गोली के साथ बरामद किया गया था ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




सबसे ज्यादा पड़ गई