BiharFlood :बक्सर में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित,स्टेट हाईवे पर चढ़ा पानी,प्रशासन ने किया राहत शिविर शुरू

SHARE:

बक्सर /प्रतिनिधि 

बिहार के कई जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। गंगा एवं सहायक नदियां उफान पर है ।जिससे लोगो में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है ।मालूम हो की मोहनिया मुख्य मार्ग पर पानी भर जाने के कारण प्रशासन को राहत पहुंचाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही चौसा -कोचस मार्ग पर भी बाढ़ का पानी ढाई फिट के आसपास बढ़ गया है ।जिसे लेकर प्रशासन से लेकर चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर बसने वाले ग्रामीण एवं वाहन मालिकों के माथे पर परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है।हालांकि छोटी वाहने कोचाढ़ी नहर के रास्ते शुक्रवालिया ,चुन्नी पवनी के रास्ते दानीकुटिया होते हुए बक्सर आने जाने का कार्य कर रही है।

वही चौसा सीओ द्वारा बताया गया कि अभी सड़क पर बैरिकेटिंग नही किया गया है।लेकिन सरेंजा से इधर घूमने वाली वाहनों को वंहा पर तैनात चौकीदार द्वारा वाहनों को दूसरे रास्ते से जाने का दिशा निर्देश दिया गया है।उनके द्वारा बताया गई रात तक अगर सड़क पर वाहनों के आवागमन पर रोकने की जरूरत महसूस होगी तो बैरिकेटिंग कर दिया जायेगा।






वहीं बनारपुर में बाढ़ राहत शिविर चालू होने से लोगो मे भी सांस की आस जग गयी है। शिविर में पारदर्शिता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसे ध्यान में रखते हुये बाढ़ राहत शिविर में दर्जनो कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जिन्हें ससमय अपने अपने कार्यो को पूरा करना है। बाढ़ राहत शिविर में सुबह करीब 10 बजे से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर को खोल दिए गया। दूसरी पाली में शाम 7 बजे से राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन देने की बात कही गयी।

बनारपुर विद्यालय में तैनात अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि शुक्रवार की सुबह कुल 150 बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है।आवश्यकता पड़ने पर भोजन फिर से तैयार किया जाएगा।बता दे कि दोपहर एक बजे तक अभी सुबह के भोजन तैयार नही हो पाया था।लेकिन सुबह से ही बाढ़ पीड़ित भोजन के लिए विद्यालय में आकर इंतजार में बैठे रहे। 

वही पशुओं में बीमारी  के रोक थाम के लिए चौसा पशु चिकित्सक डॉ सोनी कुमारी चौबीसों घण्टे शिविर में तैनात है।वही मेडिकल से प्राथमिक उपचार के लिए चौसा पीएचसी प्रभारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा बनारपुर के पास डाँक्टरो को तुरन्त उपचार की व्यवस्था के लिए एसजेवीएन के तहत बनाये गए स्वास्थ्य भवन में तैनात किया गया है। जिससे बाढ़ पीड़ितों ने राहत की सांस ली है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें ;




सबसे ज्यादा पड़ गई