किशनगंज :बहादुरगंज के छलका बांध में नहाने के दौरान 9 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत,गांव में पसरा मातम

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाँसबारी गाँव में स्थित छलका बांध में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने के कारण 09 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दिनों बाँसबारी गाँव में वर्षों पूर्व बने छलका बांध इन दिनों सुर्खियों में नजर आ रही थी।जहां प्रत्येक दिन हजारों की तादाद में दूर-दराज से लोग आकर छलका बांध में स्नान किया करते थे एव प्राकृतिक सौंदर्य का आनन्द उठाते थे।






वहीं कई राजनीतिक दलों के द्वारा भी बीते दिनों जिलाधिकारी किशनगंज से छलका बांध को पर्यटक स्थल या वाटर पार्क में तब्दील करने की मांग की गई थी।इसी कड़ी में मंगलवार के दिन भी छलका बांध में नहाने के दौरान 09 वर्षीय एक बच्चा गहरे पानी में डूब गया ।जिससे कि बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।बच्चे को डूबते देख स्थानीय लोगों ने बच्चे को बचाने का काफी प्रयास भी किया ,परन्तु तबतक काफी देर हो चुकी थी।

वहीं मृतक बच्चे की पहचान महताब आलम पिता जमशेद आलम उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए कार्यवाही में जुट गई है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है।जिस कारण शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।वहीं घटना के उपरांत मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई