Search
Close this search box.

भारत : कोरोना के 30 हजार से अधिक नए मरीज मिले,422 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,549 नए मामले मिले है। वहीं इस समयवधि में 38,887 की रिकवरी हुईं है ।जबकि 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या3,17,26,507 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की देश में  4,25,195 सक्रिय मरीज वर्तमान में है। वही  3,08,96,354 लोग अभी तक बीमारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। देश में अभी तक महामारी से  4,25,195 लोगो ने जान गंवाया है ।






स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया की देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 61,09,587 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,85,44,114 हो गया है ।वहीं आईसीएमआर द्वारा बताया गया की कल कोरोना वायरस के लिए 16,49,295 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,12,94,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




भारत : कोरोना के 30 हजार से अधिक नए मरीज मिले,422 की मौत

× How can I help you?