• एसएनसीयू की स्टाफ नर्स प्रतिमा बनी बच्चों के लिए रक्षक
• कोरोना काल में भी शिशुओं को मिला बेहतर उपचार
• आधुनिक सुविधाओं से लैस है एसएनसीयू वार्ड
छपरा /प्रतिनिधि
वैश्विक महामारी के उस दौर में जब निजी अस्पतालों में ताला लटका हुआ था, लोग अपने-अपने घरों में कैद थे। तब सदर अस्पताल के एसएनसीयू की स्टाफ नर्स प्रतिमा सिंह नवजात शिशुओं के लिए जीवन रक्षक बनकर अपने कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन कर रही थी। कोरोना काल में सदर अस्पताल का नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) नवजात के लिए वरदान साबित हुआ। इस वार्ड में मार्च माह से लेकर जुलाई तक 454 नवजात शिशुओं को नया जीवनदान मिला है। इसमें एसएनसीयू इंचार्ज प्रतिमा सिंह का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपनी कार्य क्षमता की बदौलत नवजातों को नया जीवनदान देने में अहम भूमिका निभायी है। इस वार्ड में जन्मजात बीमारियों व जन्म के बाद बच्चों को होने वाली बीमारियों का इलाज होता है। एसएनसीयू में रेडिएंट वार्मर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, फोटोथेरेपी, पल्स आक्सीमीटर तथा इंफ्यूजन पंप आदि आधुनिक चिकित्सीय उपकरण मौजूद हैं। इन्हीं उपकरणों के सहारे जन्म लेने के बाद मौत से जूझते बच्चों को नया जीवन प्रदान किया जाता है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है एसएनसीयू वार्ड:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि नवजात शिशुओं के इलाज के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं । जरूरी मशीनें सुविधाएं यहाँ के एसएनसीयू में उपलब्ध हैं । इस वजह से आसपास के जिले से भी बच्चों को यहाँ भेजा जाता है। इसके अलावा नवजात शिशुओं को सभी प्रकार की दवाइयां भी यहां उपलब्ध कराई जाती हैं । उसमें से कुछ दवाएँ महंगी भी होती हैं जो निःशुल्क प्रदान करायी जाती है। अस्पताल से छूटते समय नवजात की माताओं को पोषण की जानकारी, साफ सफाई की जरूरतें इत्यादि की भी जानकारी दी जाती है।
नवजातों में होने वाली जटिलताओं की पहचान:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा नवजातों में होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं की पहचान कर उन्हें बचाया जा सकता है। इस दिशा में गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम के तहत आशा घर-घर जाकर परिवार के लोगों को नवजात में होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं की जानकारी दे रही हैं । साथ ही जन्म के समय 1800 ग्राम या उससे कम वजन के नवजात एवं 34 सप्ताह से पूर्व जन्म लिए नवजातों को बेहतर देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से सभी जिला अस्पतालों में सिक न्यू बोर्न यूनिट(एसएनसीयू) की स्थापना की गयी है। इससे नवजातों को नया जीवनदान मिल रहा है।
42 दिनों तक किया जाता है फॉलोअप:
एसएनसीयू की के इंचार्ज प्रतिमा सिंह ने बताया कि यहां से डिस्चार्ज बच्चों का 42 दिनों तक फॉलोअप किया जाता है। न्यू बॉर्न केयर यूनिट एसएनसीयू से भी डिस्चार्ज होने वाले बच्चों की डेढ़ माह तक तक निगरानी होती है। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता की मदद से ऐसे बच्चों को निगरानी की जा रही है। वहीं एचबीएनसी (होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर) कार्यक्रम के तहत शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जन्म के 42 दिनों की अवधि में आशा छह से सात बार गृह भ्रमण कर रही हैं। ताकि खतरे के लक्षण वाले नवजात की पहचान कर समय पर उनका उपचार कराया जा सके। एसएनसीयू से डिस्चार्ज नवजात का 24 घंटे के अंदर पहला भ्रमण कर रही हैं। तीसरे, सातवें, पांचवें, छठे भ्रमण के लिए 14वें, 21वें, 28वें और 42वें दिन फॉलोअप किया जा रहा है। किसी भी तरह की समस्या होने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और आवश्यकता हुई सदर अस्पताल लाकर इलाज हो सकेगा।
क्या है आंकड़ा: ( किस माह में कितने शिशुओं का हुआ उपचार)
• मार्च- 100
• अप्रैल- 89
• मई- 75
• जून- 94
• जुलाई-96
लक्षण को कैसे पहचाने:
• शिशु को सांस लेने में तकलीफ
• शिशु स्तनपान करने में असमर्थ
• शरीर अधिक गर्म या ठंडा हो जाए
• बच्चा सुस्त दिखे, हलचल में अचानक कमी
नवजात के बेहतर स्वास्थ्य का ऐसे रखें ख्याल:
• गृह प्रसव कभी नहीं करायें
• दाई या स्थानीय चिकित्सकों की राय पर प्रसव पूर्व गर्भवती माता को ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन नहीं दिलाएं
• जन्म के बाद शिशु के गर्भ नाल पर तेल या किसी भी तरल पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करें
• गर्भनाल को सूखा रखें
• नवजात को गर्मी प्रदान करने के लिए केएमसी विधि द्वारा माँ की छाती से चिपकाकर रखें
• कमरे में शुद्ध हवा आने दें
• 1 घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करायें
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- ठाकुरगंज में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक आयोजित,पंचायत चुनाव पर चर्चा के साथ साथ योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षाप्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश किशनगंज/रणविजय ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख नूर जमाल अंसारी की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य … Read more
- किशनगंज:बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमारी,दर्ज करवाया गया मामलाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में अभियान चलाया गया।कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा पंचायत के टेंगरमारी गांव में एक घर में … Read more
- किशनगंज:आईएमए की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, डॉ एमएम हैदर बने अध्यक्षडॉक्टर सुब्रत प्रसाद बने उपाध्यक्ष,सचिव डॉक्टर अशोक प्रसाद,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास बने संरक्षक किशनगंज /प्रतिनिधि आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शुक्रवार की शाम को रूईधासा स्थित डॉक्टर … Read more
- ओबीसी आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं की स्थिति हुई सामान्यअस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा एडमिट हुई थी दो छात्राएं किशनगंज /प्रतिनिधि फूड प्वाइजनिंग से सदर थाना क्षेत्र के महेश बथना स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय उच्च विद्यालय की बीमार छात्राओं … Read more
- जनता दरबार का हुआ आयोजन , मामले हुए निष्पादितकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया गया।जिसमें फरियादी विवादों को सुलझाने पहुंच … Read more
- KishanganjNews:राष्ट्रीय लोक अदालत में 815 मामले हुए निष्पादितबैंक ऋण के कुल 515 मामले, टेलीफोन बिल के 33 मामले एवं फिनांस कम्पनी के 6 मामले सामने आए। किशनगंज/ प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय … Read more
- इंटर एक्टिव कार्यक्रम का हुआ आयोजन,जुट किसानों को दिए गए टिप्ससंवाददाता:बिपुल विश्वास भारतीय पटसन निगम लिमिटेड द्वारा स्थानीय जेसीआई कार्यालय के सभा भवन में इंटर एक्टिव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में फारबिसगंज, अररिया जिला किसानों के साथ साथ कोशी, सीमांचल व मिथिलांचल क्षेत्र के … Read more
- रेतुआ नदी पर बांस की चचरी पुल बना लोगों की मजबूरी, आरसीसी पुल निर्माण की मांग हुई तेजसंवाददाता:विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित रेतुआ नदी के खुरखुरिया घाट पर वर्षों से बनी बांस की चचरी पुल आज भी क्षेत्र के लोगों की मजबूरी बनी हुई … Read more
- भारत नेपाल सीमा पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन,SSB जवानों के साथ दौड़े आम लोगसंवाददाता:अरुण कुमार एसएसबी 56 वीं बटालियन की ओर से देश की एकता,अखंडता और संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने को लेकर शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन जोगबनी इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया। जिसमें एसएसबी … Read more
- पुलिस ने 213 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तारसंवाददाता/किशनगंज किशनगंज में पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो कि गलगलिया चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान गांजे की बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है।किशनगंज … Read more
- प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,सफल छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृतसंवाददाता/किशनगंज शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया के प्रांगण में प्रखण्ड स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड के विभिन्न संकुलों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने … Read more
- सांसद पप्पू यादव को सौंपा गया ज्ञापन,सेना कैंप अन्यत्र बनाने की मांगकोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में प्रस्तावित सेना स्टेशन मामले को लेकर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने पूर्णियां सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से मिलकर एक … Read more
- किशनगंज:शिक्षक बन जिले के विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को जागरूक कर रही है पुलिसछात्र – छात्राओं को ईआरएसएस, महिला सुरक्षा, चरित्र सत्यापन की दी जानकारी किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज पुलिस कानून की बारीकियों को स्कूली बच्चों से रूबरू करवाने के लिए अब सीधे विद्यालयों में पहुंच रही है। जहां … Read more
- किशनगंज: पुलिस अधीक्षक ने किया सदर थाना का निरीक्षण,थाना में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि … Read more
- अग्नि पीड़ित परिवारों को विधायक द्वारा अनुग्रह अनुदान राशि का चेक किया गया प्रदान,तीन परिवारों को सौंपा गया चेकविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ शुक्रवार को एआइएमआइएम विधायक तौसीफ आलम खजूरबाड़ी गाँव पहुँचे और अग्नि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के तहत मिलने वाली अनुग्रह अनुदान … Read more
- कमाती में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, विधायक तौसीफ आलम ने किया उद्घाटनकिशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित कमाती में शुक्रवार देर शाम खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार पल देखने को मिला। यहाँ आयोजित डे-नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का एआईएमआईएम विधायक … Read more
- सेना स्टेशन आबादी से दूर बने यह सरकार से हम सभी मांग करते हैं: अख्तरुल ईमानकोचाधामन (किशनगंज ) सरफराज आलम संघर्ष समिति बना कर हम सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़ना होगा। उक्त बातें एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने सकोर में आयोजित एक बैठक में कही। कोचाधामन … Read more
- किशनगंज: आग लगने से एक व्यक्ति का घर जलकर हुआ राख,लाखो की संपत्ति हुआ नुकसानकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज के बिशनपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में हिम्मत बस्ती निवासी मो. आजम का घर, जलावन घर, कपड़े और अनाज जलकर खाक हो गए। जिससे लाखों … Read more
- किशनगंज: पोठिया में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत उदगारा स्थित कलाम चौक के पास एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।आज सुबह जब स्थानीय किसान अपने मवेशी लेकर खेत की ओर … Read more
- किशनगंज:हरहरिया गांव में वर्षों से लंबित आरसीसी पुल निर्माण की मांग तेज, बरसात में ग्रामीणों की बढ़ती परेशानीटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक पोखर पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित हरहरिया गांव के निकट मरियाधार पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है। स्थानीय ग्रामीण … Read more
- छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा और पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार को एसपी ने किया सम्मानित, प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदानकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बुधवार को छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा और पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों को यह सम्मान चुनाव, दीपावली और … Read more
- CrimeNews:ब्राउन शुगर के साथ युवक को किया गया गिरफ्तारजोगबनी/प्रतिनिधि जोगबनी से विराटनगर जा रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 15 स्थित बैरियर के समीप तलाशी ली गई, जिसके पास से 58 ग्राम 14 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद … Read more



























