• एसएनसीयू की स्टाफ नर्स प्रतिमा बनी बच्चों के लिए रक्षक
• कोरोना काल में भी शिशुओं को मिला बेहतर उपचार
• आधुनिक सुविधाओं से लैस है एसएनसीयू वार्ड
छपरा /प्रतिनिधि
वैश्विक महामारी के उस दौर में जब निजी अस्पतालों में ताला लटका हुआ था, लोग अपने-अपने घरों में कैद थे। तब सदर अस्पताल के एसएनसीयू की स्टाफ नर्स प्रतिमा सिंह नवजात शिशुओं के लिए जीवन रक्षक बनकर अपने कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन कर रही थी। कोरोना काल में सदर अस्पताल का नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) नवजात के लिए वरदान साबित हुआ। इस वार्ड में मार्च माह से लेकर जुलाई तक 454 नवजात शिशुओं को नया जीवनदान मिला है। इसमें एसएनसीयू इंचार्ज प्रतिमा सिंह का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपनी कार्य क्षमता की बदौलत नवजातों को नया जीवनदान देने में अहम भूमिका निभायी है। इस वार्ड में जन्मजात बीमारियों व जन्म के बाद बच्चों को होने वाली बीमारियों का इलाज होता है। एसएनसीयू में रेडिएंट वार्मर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, फोटोथेरेपी, पल्स आक्सीमीटर तथा इंफ्यूजन पंप आदि आधुनिक चिकित्सीय उपकरण मौजूद हैं। इन्हीं उपकरणों के सहारे जन्म लेने के बाद मौत से जूझते बच्चों को नया जीवन प्रदान किया जाता है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है एसएनसीयू वार्ड:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि नवजात शिशुओं के इलाज के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं । जरूरी मशीनें सुविधाएं यहाँ के एसएनसीयू में उपलब्ध हैं । इस वजह से आसपास के जिले से भी बच्चों को यहाँ भेजा जाता है। इसके अलावा नवजात शिशुओं को सभी प्रकार की दवाइयां भी यहां उपलब्ध कराई जाती हैं । उसमें से कुछ दवाएँ महंगी भी होती हैं जो निःशुल्क प्रदान करायी जाती है। अस्पताल से छूटते समय नवजात की माताओं को पोषण की जानकारी, साफ सफाई की जरूरतें इत्यादि की भी जानकारी दी जाती है।
नवजातों में होने वाली जटिलताओं की पहचान:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा नवजातों में होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं की पहचान कर उन्हें बचाया जा सकता है। इस दिशा में गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम के तहत आशा घर-घर जाकर परिवार के लोगों को नवजात में होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं की जानकारी दे रही हैं । साथ ही जन्म के समय 1800 ग्राम या उससे कम वजन के नवजात एवं 34 सप्ताह से पूर्व जन्म लिए नवजातों को बेहतर देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से सभी जिला अस्पतालों में सिक न्यू बोर्न यूनिट(एसएनसीयू) की स्थापना की गयी है। इससे नवजातों को नया जीवनदान मिल रहा है।
42 दिनों तक किया जाता है फॉलोअप:
एसएनसीयू की के इंचार्ज प्रतिमा सिंह ने बताया कि यहां से डिस्चार्ज बच्चों का 42 दिनों तक फॉलोअप किया जाता है। न्यू बॉर्न केयर यूनिट एसएनसीयू से भी डिस्चार्ज होने वाले बच्चों की डेढ़ माह तक तक निगरानी होती है। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता की मदद से ऐसे बच्चों को निगरानी की जा रही है। वहीं एचबीएनसी (होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर) कार्यक्रम के तहत शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जन्म के 42 दिनों की अवधि में आशा छह से सात बार गृह भ्रमण कर रही हैं। ताकि खतरे के लक्षण वाले नवजात की पहचान कर समय पर उनका उपचार कराया जा सके। एसएनसीयू से डिस्चार्ज नवजात का 24 घंटे के अंदर पहला भ्रमण कर रही हैं। तीसरे, सातवें, पांचवें, छठे भ्रमण के लिए 14वें, 21वें, 28वें और 42वें दिन फॉलोअप किया जा रहा है। किसी भी तरह की समस्या होने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और आवश्यकता हुई सदर अस्पताल लाकर इलाज हो सकेगा।
क्या है आंकड़ा: ( किस माह में कितने शिशुओं का हुआ उपचार)
• मार्च- 100
• अप्रैल- 89
• मई- 75
• जून- 94
• जुलाई-96
लक्षण को कैसे पहचाने:
• शिशु को सांस लेने में तकलीफ
• शिशु स्तनपान करने में असमर्थ
• शरीर अधिक गर्म या ठंडा हो जाए
• बच्चा सुस्त दिखे, हलचल में अचानक कमी
नवजात के बेहतर स्वास्थ्य का ऐसे रखें ख्याल:
• गृह प्रसव कभी नहीं करायें
• दाई या स्थानीय चिकित्सकों की राय पर प्रसव पूर्व गर्भवती माता को ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन नहीं दिलाएं
• जन्म के बाद शिशु के गर्भ नाल पर तेल या किसी भी तरल पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करें
• गर्भनाल को सूखा रखें
• नवजात को गर्मी प्रदान करने के लिए केएमसी विधि द्वारा माँ की छाती से चिपकाकर रखें
• कमरे में शुद्ध हवा आने दें
• 1 घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करायें
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज के तुलसिया पैक्स से अभिषेक राज चौधरी ने किया नामांकन, समर्थकों में उत्साहकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में पांचवे चरण में पैक्स चुनाव होना है। जहां पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशियों ने … Read more
- राजद और कांग्रेस में मुसलमान नेताओं की स्थिति गुलामों जैसी :अख्तरुल ईमानराजद और कांग्रेस के कई नेता मजलिस के संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री की यात्रा का सीमांचल में नहीं पड़ेगा कोई असर किशनगंज/प्रतिनिधि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बिहार के मुख्यमंत्री पर तीखा हमला … Read more
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को किया है शर्मशार -अख्तरुल ईमानकिशनगंज /प्रतिनिधि विधान सभा चुनाव में भले ही अभी लगभग एक साल का समय है लेकिन एआईएमआईएम ने तैयारी शुरू कर दिया है ।उसी क्रम में गुरुवार को अररिया जिले के जोकि हाट के वरिष्ट … Read more
- महिलाओं के कानूनी अधिकार पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजनकिशनगंज /प्रतिनिधि विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को कानून संबंधी जानकारी दी जा रही है।उसी क्रम में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा … Read more
- Aaj Ka Panchang:शुक्रवार, नवंबर 22, 2024 का विस्तृत दैनिक पंचांगतिथि सप्तमी -: 18:10:46 बजे तक नक्षत्र आश्लेषा -:17:10:47 बजे तक करण बव -: 18:10:46 तक पक्ष: कृष्ण योग ब्रह्म :- 11:33:00 तक वार: शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय: 06:49:39 सूर्यास्त :17:24:53 … Read more
- टेढ़ागाछ पुलिस ने 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तारटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार टेढागाछ पुलिस ने थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत स्थित सीमा सड़क रामपुर चौक के समीप में गुरुवार को 30 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब के साथ एक कारोबारी युवक को गिरफ्तार किया है। … Read more
- पैक्स चुनाव के लिए तीसरे दिन टेढ़ागाछ में 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिलटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायत में आगामी 03 दिसंबर को पैक्स चुनाव होना है। नामांकन पर्चा भरने का अंतिम दिन अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण माहौल में पर्चा भरा। इस बाबत प्रखंड मुख्यालय में … Read more
- हत्या के मामले में आरोपी को सुनायी गई आजीवन कारावास की सजा,जुर्माना भी लगाया गयाकिशनगंज/प्रतिनिधि हत्या के मामले में गुरुवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय मनीष कुमार की अदालत ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया।हत्या के मामले में आरोपी बेलवा निवासी सफीरुद्दीन को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश … Read more
- किशनगंज:शराब पीने के आरोप में 6 युवकों को किया गया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया।जिसमें 6 युवकों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। उत्पाद अधीक्षक … Read more
- बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2024 का जिला स्तरीय शिक्षक दिशा निर्देशन सह प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजनकिशनगंज/प्रतिनिधि बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम-2024 का जिला स्तरीय शिक्षक दिशा निर्देशन सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को इंटर हाई स्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम साइंस फॉर सोसाइटी, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण … Read more
- पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने नाला निर्माण कार्य पर जताई नाराजगी, कहा जनहित का ध्यान रखकर होना चाहिए निर्माण कार्यकिशनगंज /बहादुरगंज/निशांत बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से बाजार की तरफ SH-99 सड़क के दोनों छोर पर नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है।सड़क के पूर्वी छोर पर बन रहे … Read more
- किशनगंज में सास और बहु के बीच झड़प में 2 माह के बच्चे की हुई मौत, आरोपी सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेलकिशनगंज /ठाकुरगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के आदर्श थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के पटेसरी पंचायत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सास बहु के झगड़े में एक मासूम की जान चली गई … Read more
- ग्राम कचहरी पोर्टल व न्यू क्रिमिनल लॉ से जुड़े विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत गुरूवार को बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में ग्राम कचहरी पोर्टल व न्यू क्रिमिनल लॉ से जुड़े विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में सभी पंचायत में पदस्थापित कार्यपालक सहायक व उप … Read more
- 18 दिनों के अंदर दो बच्चियों की मौत से परिजनों में मचा कोहरामबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी महज अठारह दिन के भीतर एक ही परिवार के दो बहनों की दिमागी बुखार से हुई मौत ने परिवार के लोगों को जहां विचलित कर दिया है वहीं गांव के लोग भयवीत हैं। … Read more
- पंचांग;गुरुवार, नवंबर 21,2024 का विस्तृत हिन्दू पंचांगतिथि षष्ठी -:17:05:53 बजे तक नक्षत्र पुष्य -: 15:36:12 बजे तक करण वणिज -: 17:05:53 तक, विष्टि – 29:32:15 तक पक्ष: कृष्ण योग शुक्ल -: 12:00:19 तक वार :गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ … Read more
- फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,3 करोड़ 26 लाख की लगात से बनेगा पुलअररिया/बिपुल विश्वास जोगबनी के नेताजी चौक से कोचगामा जाने वाली सड़क में खजूरबाड़ी स्थित मृत धार पर 3 करोड़ 26 लाख 94 हजार की लागत से आरसीसी पुल का निर्माण किया जाना है, जिसका शिलान्यास … Read more
- दुष्कर्म के फरार आरोपी को पोठिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेलपोठिया (किशनगंज) राज कुमार पोठिया थाना की पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी को पुलिस ने टीपीझाड़ी पंचायत के चकला गुवाबाड़ी गांव से … Read more
- टेढ़ागाछ में पैक्स चुनाव के लिए दूसरे दिन 59 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन पर्चा दाखिलटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत 10 पंचायत में आगामी 03 दिसंबर को पैक्स चुनाव होना है।जिसको लेकर नामांकन पर्चा भरने का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है।इस बाबत प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा … Read more
- ग्राम कचहरी को ऑनलाइन ई पोर्टल से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजितकिशनगंज /पोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष मे ग्राम कचहरी को ऑनलाइन ई पोर्टल से जोड़ने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सरपंच,उप सरपंच,न्याय मित्र तथा न्याय सचिव ने भाग लिया।किशनगंज जिला … Read more
- मदरसा में गठित कमेटी को लेकर भू दाता में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापनहेड मौलवी पर ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत तेघरिया में स्थित मदरसा संख्या 484 मदरसा मोफीदुल इस्लाम में गठित कमेटी में अनियमितता को लेकर भूमि दाता और … Read more
- किशनगंज:महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि शहर के कजलामनी छेतनटोला में मंगलवार की रात एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटका मिला।मृतिका की पहचान 35 वर्षीय रीना बास्की पति रवि मरांडी के रूप में की गई है।सूचना … Read more
- किशनगंज:जिला पदाधिकारी विशाल राज ने वृद्धजनों को वितरित किया आयुष्मान कार्डकिशनगंज में 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को मिला आयुष्मान कार्ड 20 नवंबर से शुरू हुआ विशेष महाभियान, 10 दिसंबर तक चलेगा अभियान आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज के जिला … Read more