• एसएनसीयू की स्टाफ नर्स प्रतिमा बनी बच्चों के लिए रक्षक
• कोरोना काल में भी शिशुओं को मिला बेहतर उपचार
• आधुनिक सुविधाओं से लैस है एसएनसीयू वार्ड
छपरा /प्रतिनिधि
वैश्विक महामारी के उस दौर में जब निजी अस्पतालों में ताला लटका हुआ था, लोग अपने-अपने घरों में कैद थे। तब सदर अस्पताल के एसएनसीयू की स्टाफ नर्स प्रतिमा सिंह नवजात शिशुओं के लिए जीवन रक्षक बनकर अपने कर्तव्यों का बखूबी निवर्हन कर रही थी। कोरोना काल में सदर अस्पताल का नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) नवजात के लिए वरदान साबित हुआ। इस वार्ड में मार्च माह से लेकर जुलाई तक 454 नवजात शिशुओं को नया जीवनदान मिला है। इसमें एसएनसीयू इंचार्ज प्रतिमा सिंह का योगदान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपनी कार्य क्षमता की बदौलत नवजातों को नया जीवनदान देने में अहम भूमिका निभायी है। इस वार्ड में जन्मजात बीमारियों व जन्म के बाद बच्चों को होने वाली बीमारियों का इलाज होता है। एसएनसीयू में रेडिएंट वार्मर, आक्सीजन कंसंट्रेटर, फोटोथेरेपी, पल्स आक्सीमीटर तथा इंफ्यूजन पंप आदि आधुनिक चिकित्सीय उपकरण मौजूद हैं। इन्हीं उपकरणों के सहारे जन्म लेने के बाद मौत से जूझते बच्चों को नया जीवन प्रदान किया जाता है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है एसएनसीयू वार्ड:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि नवजात शिशुओं के इलाज के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं । जरूरी मशीनें सुविधाएं यहाँ के एसएनसीयू में उपलब्ध हैं । इस वजह से आसपास के जिले से भी बच्चों को यहाँ भेजा जाता है। इसके अलावा नवजात शिशुओं को सभी प्रकार की दवाइयां भी यहां उपलब्ध कराई जाती हैं । उसमें से कुछ दवाएँ महंगी भी होती हैं जो निःशुल्क प्रदान करायी जाती है। अस्पताल से छूटते समय नवजात की माताओं को पोषण की जानकारी, साफ सफाई की जरूरतें इत्यादि की भी जानकारी दी जाती है।
नवजातों में होने वाली जटिलताओं की पहचान:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा नवजातों में होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं की पहचान कर उन्हें बचाया जा सकता है। इस दिशा में गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम के तहत आशा घर-घर जाकर परिवार के लोगों को नवजात में होने वाली स्वास्थ्य जटिलताओं की जानकारी दे रही हैं । साथ ही जन्म के समय 1800 ग्राम या उससे कम वजन के नवजात एवं 34 सप्ताह से पूर्व जन्म लिए नवजातों को बेहतर देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से सभी जिला अस्पतालों में सिक न्यू बोर्न यूनिट(एसएनसीयू) की स्थापना की गयी है। इससे नवजातों को नया जीवनदान मिल रहा है।
42 दिनों तक किया जाता है फॉलोअप:
एसएनसीयू की के इंचार्ज प्रतिमा सिंह ने बताया कि यहां से डिस्चार्ज बच्चों का 42 दिनों तक फॉलोअप किया जाता है। न्यू बॉर्न केयर यूनिट एसएनसीयू से भी डिस्चार्ज होने वाले बच्चों की डेढ़ माह तक तक निगरानी होती है। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता की मदद से ऐसे बच्चों को निगरानी की जा रही है। वहीं एचबीएनसी (होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर) कार्यक्रम के तहत शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से जन्म के 42 दिनों की अवधि में आशा छह से सात बार गृह भ्रमण कर रही हैं। ताकि खतरे के लक्षण वाले नवजात की पहचान कर समय पर उनका उपचार कराया जा सके। एसएनसीयू से डिस्चार्ज नवजात का 24 घंटे के अंदर पहला भ्रमण कर रही हैं। तीसरे, सातवें, पांचवें, छठे भ्रमण के लिए 14वें, 21वें, 28वें और 42वें दिन फॉलोअप किया जा रहा है। किसी भी तरह की समस्या होने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और आवश्यकता हुई सदर अस्पताल लाकर इलाज हो सकेगा।
क्या है आंकड़ा: ( किस माह में कितने शिशुओं का हुआ उपचार)
• मार्च- 100
• अप्रैल- 89
• मई- 75
• जून- 94
• जुलाई-96
लक्षण को कैसे पहचाने:
• शिशु को सांस लेने में तकलीफ
• शिशु स्तनपान करने में असमर्थ
• शरीर अधिक गर्म या ठंडा हो जाए
• बच्चा सुस्त दिखे, हलचल में अचानक कमी
नवजात के बेहतर स्वास्थ्य का ऐसे रखें ख्याल:
• गृह प्रसव कभी नहीं करायें
• दाई या स्थानीय चिकित्सकों की राय पर प्रसव पूर्व गर्भवती माता को ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन नहीं दिलाएं
• जन्म के बाद शिशु के गर्भ नाल पर तेल या किसी भी तरल पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करें
• गर्भनाल को सूखा रखें
• नवजात को गर्मी प्रदान करने के लिए केएमसी विधि द्वारा माँ की छाती से चिपकाकर रखें
• कमरे में शुद्ध हवा आने दें
• 1 घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करायें
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- “मां”के अपमान से आहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के लिए अपशब्द कहे जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने कहा कि … Read more
- बिहार के 54 शिक्षकों को मिला ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड, मध्य विद्यालय लोहागाड़ा के मो. मज़हरुल हक भी सम्मानितबहादुरगंज। बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा ‘टीचर ऑफ द मंथ’ अवार्ड की घोषणा की गई। इस बार राज्य के … Read more
- ‘माँ’ को गाली देने के विरोध में बिहार भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के खिलाफ की गई नारेबाजीजब तक राहुल-तेजस्वी माफी नहीं मांगेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा: पूजा कपिल मिश्रा राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नहीं, ‘महिला अपमान यात्रा’: धर्मशीला गुप्ता एक माँ को गाली देकर राहुल गांधी ने देश … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: भारी मात्रा में कद्दू का बीज जब्त, 6 तस्कर आरोपी गिरफ्तारटेढागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टेढागाछ स्थित 12वीं बटालियन माफी टोला एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी … Read more
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजितराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन (खेल विभाग) के सौजन्य से जिला शतरंज संघ के तत्वावधान और इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में शतरंज प्रतियोगिता का … Read more
- गायत्री परिवार द्वारा ढेकसरा में भव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन किशनगंज /प्रतिनिधि प्रज्ञा अभियान शांतिकुंज हरिद्वार अखिल विश्व गायत्री परिवार युग निर्माण योजना मथुरा के संस्थापक एवं संचालक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण … Read more
- उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजनकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचाधामन के प्रांगण में खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, दौड़, समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कोचाधामन … Read more
- शिक्षक गुलाम रब्बानी के स्थानान्तरण पर विदाई समारोह का हुआ आयोजनबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत शारीरिक शिक्षक गुलाम रब्बानी वर्ष 2007 मध्य विद्यालय नटुवापाडा बहादुरगंज में पदस्थापित थे।जिनका स्थानान्तरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगलबाडी प्रखंड कोचाधामन हो जाने पर विद्यालय परिवार की ओर से भाव भीनी विदाई दी गई। इस … Read more
- बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार हुई आयोजित, जमीन सबंधित 08 मामलों का किया गया निष्पादनबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर बहादुरगंज अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान अंचल क्षेत्र के जमीन संबंधित 29 मामलों की … Read more
- किशनगंज:टोटो वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौतबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर गुणा समेशर गावँ के समीप सड़क किनारे लगी तेल टैंकर के चालक को अज्ञात तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर मार दी। जहां इस घटना … Read more
- एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब ,विधान सभा चुनाव में प्रचंड जीत का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्पमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड के ऐतिहासिक गांधी मैदान से चुनावी बिगुल फूँक दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन के रूप में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में … Read more
- गनियाबाड़ी में फल-सब्जियों के मूल्य संवर्धन पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज द्वारा अंगीकृत गाँव गनियाबाड़ी में कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फल एवं सब्जियों के मूल्य संवर्धन अवसरों पर एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों … Read more
- अंचल में भूमि विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार, ग्रामीणों को मिला त्वरित समाधान का भरोसा।किशनगंज/पोठिया/राज कुमार भूमि विवादों के त्वरित और निष्पक्ष समाधान के उद्देश्य से शनिवार को पोठिया अंचल सभागार कक्ष में अंचलाधिकारी मोहित राज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में बड़ी … Read more
- किशनगंज:टेढ़ागाछ में शांति समिति की बैठक आयोजितपैग़म्बर मोहम्मद के जन्म दिवस पर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का आह्वान। टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद-ए-मिलादुन्नबी को शांति और भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य … Read more
- मंत्री जनक राम ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण,मारवाड़ी कॉलेज में बनेगा सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टलबिहार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम शनिवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज पहुँचे और कॉलेज परिसर में बनने वाले सावित्री बाई फुले एससी-एसटी गर्ल्स हॉस्टल के लिए चयनित भूखण्ड का निरीक्षण … Read more
- सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल किशनगंज के विद्यालय हितधारको की बैठक संपन्न हुईशनिवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में विद्यालय हितधारकों की एक बैठक आहूत की गई ।जिसकी अध्यक्षता डॉ मीना कुमारी ने की । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन … Read more
- ऑक्सफोर्ड स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन,150 खिलाड़ियों ने लिया हिस्साकिशनगंज /प्रतिनिधि जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा शुक्रवार को सिंघिया चौक स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग … Read more
- अररिया में दो लोगो की हत्या से हड़कंप,जांच में जुटी पुलिसएक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली जबकि दूसरे को जिंदा जलाया संवाददाता:अरुण कुमार अररिया जिले में दो अलग अलग व्यक्तियों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक एक व्यक्ति को … Read more
- आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष शकील अहमद को मनोनयन पत्र किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने पटना में किशनगंज से पार्टी के नव मनोनित जिला अध्यक्ष शकील आलम को मनोनयन पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष … Read more
- बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक किया गया प्रदानकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के पंचायत कार्यालय बिशनपुर में एक दर्जन से अधिक लाभुकों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन तीन हजार रुपये का चेक दिया गया। इस दौरान पंचायत के … Read more
- किशनगंज:मार्ग अवरुद्ध करने पर वाहन चालक के विरुद्ध दर्ज करवाई गई प्राथमिकीकिशनगंज/प्रतिनिधि एक ट्रक के वाहन चालक पर एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध किए जाने का आरोप लगाते हुए ट्रक चालक के विरुद्ध शुक्रवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी परिवहन विभाग के … Read more
- किशनगंज:ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करते युवक रंगेहाथों धरायाकिशनगंज/प्रतिनिधि विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप से शुक्रवार को ट्रांसफॉर्मर का तेल चोरी करने के आरोप में विद्युत विभाग के कर्मी ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।पकड़ा गया युवक … Read more