किशनगंज :बेटे की हत्या के आरोपी पर कार्रवाई को लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

एसपी कुमार आशीष ने परिजनों को न्याय का दिया भरोसा

बेटे की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज पीड़ित परिवार ने एसपी कुमार आशीष से न्याय की गुहार लगाई है। मालूम हो की 22 जून को पिछला में पिछला गांव के युवक की हत्या कर दी गई थी ।

आज मृतक युवक की मां, पत्नी व पीड़ित परिवार के लोग पिछला के ग्रामीणों के साथ एसपी से मिलने पहुंचे और एसपी को एक आवेदन सौंपा। वही एसपी कुमार आशीष ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए हर संभव कार्रवाई का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया। परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के मुताबिक पिछला गांव के दिलीप राय 22 जून को गांव के विजय कुमार बोसाक के साथ ठेला गाड़ी से मक्का बेचने दालखोला गया था। साथ में बधारु महालदार भी था। तीनो ने मक्का बेचकर एक होटल में खाना खाया।तीन और व्यक्ति वहां आ गयें।दिलीप राय के साथ मारपीट भी की गई। दूसरे दिन सुबह बिहार बंगाल सीमा पर एक गढ्ढ़े के पास दिलीप रॉय का शव मिला।






वहीं मृतक के पास से 20 हजार रुपये भी छीन लिया गया।पीड़ित परिवार के लोगों ने घटना में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगायी है।मृतक की मां मानो देवी ने कहा कि घर मे कमाने वाला एक ही बेटा था। मृतक दिलीप के चार बच्चे व पत्नी है। उसी के उपर परिवार के भरण पोषण की जिम्मेवारी थी।अब परिवार के भरण पोषण की चिंता घर वालों को सता रही है।छोटे छोटे बच्चों व पत्नी को देखने वाला कोई नहीं है। पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।वहीं एसपी कुमार आशीष ने न्याय का भरोसा दिया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :बेटे की हत्या के आरोपी पर कार्रवाई को लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार