देश :भारत और चीन के सैन्य कमांडर्स के बीच कल होगी 12वें दौर की महत्वपूर्ण बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

भारत और चीन के सैन्य कमांडर्स के बीच 12वें दौर की महत्वपूर्ण बैठक कल को होने जा रही है. बैठक के दौरान देशों के सैन्य कमांडर्स अगले दौर के डिसइंगेजमेंट पर विस्तृत चर्चा करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मीटिंग एलएसी पर चीन की तरफ मोल्डो गैरिसन में होगी.खबरों के मुताबिक शनिवार सुबह होने वाली इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख से सटी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलएसी) के गोगरा और हॉट स्प्रिंग जैसे विवादित इलाके से डिसइंगेजमेंट यानी सैनिकों को पीछे हटने पर बातचीत होगी. 






दोनों देशों की सेनाओं के बीच जो डिसइंगेजमेंट करार हुआ, उसके तहत दोनों देशों की सेनाओं ने पैंगोंग त्सो लेक के उत्तर यानी फिंगर एरिया और दक्षिण में कैलाश हिल रेंज को पूरी तरह से खाली कर अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे भेज दिया था. पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के बाद भी पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर कई ऐसे विवादित इलाके थे, जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बना हुआ था. गोगरा और हॉट स्प्रिंग भी इन्हीं विवादित इलाकों का हिस्सा रहे हैं।कल होने वाली बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।सूत्रों के मुताबिक भारत कल मजबूती से अपना पक्ष रखने वाला है ।इससे पूर्व भी भारतीय रक्षामंत्री कह चुके है की भारत अपनी संप्रभुता से कोई समझौता कभी नहीं करेगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




फ़ाइल फोटो

देश :भारत और चीन के सैन्य कमांडर्स के बीच कल होगी 12वें दौर की महत्वपूर्ण बैठक