Search
Close this search box.

किशनगंज: पौआखाली में 400 लीटर डीजल के साथ एक युवक गिरफ्तार,डीजल लदा ऑटो हुआ जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्थानीय मिडिल स्कूल के सामने से गुजरती मुख्य सड़क पर पौआखाली पुलिस ने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई

किशनगंज/ रणविजय


पौआखाली पुलिस ने गुरुवार की संध्या करीब छः बजे स्थानीय मिडिल स्कूल के समीप मुख्य सड़क पर कार्रवाई करते हुए एक ऑटो में लदे 400 लीटर डीजल को ऑटो समेत जब्त कर लिया है।इस मामले में ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।इस मामले में थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें एक ऑटो में लदे दो ड्राम को जब्त किया गया है जिसमें 400 लीटर डीजल भरा हुआ है।






एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है और मामले में शामिल ऑटो को जब्त कर लिया गया है।जब्त डीजल का कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नही किया जा सका है जिस कारण यह मामला अवैध तरीके से डीजल की आपूर्ति का प्रतीत होता है।मामले में गिरफ्तार युवक और जब्त ऑटो मालिक कहाँ का है और कौन कौन लोग इस धंधे में शामिल है यह पता लगाया जा रहा है जिसके बाद गिरफ्तार युवक और ऑटो मालिक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब हो कि इनदिनों इलाके में अवैध तरीके से डीजल और पेट्रोल का धंधा जोरों पर है जहाँ ग्रामीण हाट बाजारों में दुकानदारों के पास पंप से सस्ते दरों पर इसे लाकर बेचा जाता है और दुकानदार से जरूरतमन्द ग्राहक इसकी खरीद फरोख्त करते हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज: पौआखाली में 400 लीटर डीजल के साथ एक युवक गिरफ्तार,डीजल लदा ऑटो हुआ जब्त

× How can I help you?